बिहार झारखंड में रिलायंस जियो ने फिर मारी बाजी, जोड़े 04.18 लाख नये मोबाइल ग्राहक
एयरटेल को भी बढ़त, वोडा-आइडिया और बीएसएनएल को लगा झटका
पटना / रांची – 30 अक्टूबर 2025 :टेलीकॉम विनियामक ट्राई ने सितंबर 2025 का सीएमएस यानी कंज्यूमर मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में टॉप पर बना हुआ है। भारती एयरटेल को भी नए ग्राहक जोड़ने के मामले में बढ़त मिली है जबकि वोडा-आइडिया और बीएसएनएल को एकबार फिर मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है।
सितंबर 2025 में बिहार टेलीकॉम सर्किल के दो राज्यों बिहार और झारखंड में रिलायंस जियो ने रिकार्ड 04.18 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है। अगस्त 2025 में जियो के पास 04 करोड़ 27 लाख 59 हजार 124 ग्राहक थे जो सितंबर में बढ़कर 04 करोड़ 31 लाख 76 हजार 952 हो गया है। यह बढ़त अगस्त महीने में इंडस्ट्री की कुल बढ़त का लगभग 70 फीसदी है।
ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते सितंबर महीने में एयरटेल को भी 02 लाख 54 हजार 576 नए ग्राहक मिले हैं। अगस्त 2025 में एयरटेल के पास 04 करोड़ 08 लाख 49 हजार 847 ग्राहक थे जो सितंबर में बढ़कर 04 करोड़ 11 लाख 04 हजार 423 हो गया है।
ट्राई रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेलीकॉम सर्किल में वोडा-आइडिया को बीते सितंबर महीने में 60 हजार 279 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। अगस्त 2025 में वोडा-आइडिया के पास 78 लाख 95 हजार 064 ग्राहक थे जो सितंबर में घटकर 78 लाख 34 हजार 785 रह गया है।
सितंबर 2025 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल को भी 01 हजार 708 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। अगस्त 2025 में बीएसएनएल के पास 56 लाख 70 हजार 590 ग्राहक थे जो सितंबर में घटकर 56 लाख 68 हजार 882 रह गया है।
सितंबर की CMS रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेलीकॉम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में 06 लाख 10 हजार 417 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं। इस सकल बढ़त के साथ ही बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 58.02 फीसदी पर पहुंची है जो अभी भी देशभर में सबसे कम है।

 
			 
							 
							