रितेश पांडे का गाना हैलो कौन का बना 16 दिन में 100 मिलियन व्यूज पार का रिकॉर्ड
भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक व सिनेस्टार रितेश पांडे का धूम मचा रहा मस्ती भरा रैप सांग हैलो कौन को मात्र 16 दिन में 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। रितेश पांडे की मधुर गायन शैली में गाया हुआ गाना हेलो कौन काफी धमाल मचा रहा वीडियो सांग ने 100 मिलियन (10 करोड़) व्यूज पार करके बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस गाने को रिद्धि म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह सांग सोशल मीडिया में काफी वायरल हो चुका है।
रितेश पांडे का मस्ती मूड में सिंगिंग किया हुआ पहला रैप सांग हैलो कौन काफी पसंद किया जा रहा है। उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर स्नेह उपाध्या ने। वीडियो में रितेश पांडे और स्नेह उपाध्या ने काफी बेहतरीन परफार्मेंस किया है, जिसका फिल्मांकन काफी दर्शनीय है। हैलो कौन सांग के 100 मिलियन से अधिक व्यूज होने उपलक्ष्य में जल्द ही बिग सेलिब्रेशन किया जाने वाला है। इस गाने के गीतकार व संगीतकार आशीष वर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर सोनू वर्मा व आशीष यादव हैं। डिजीटल मैनेजर विक्की यादव हैं।