सबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, समाजसेवियों और शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित
पटना, 23 नवंबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित समाजसेविका सबुज तिवारी की याद में उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को सबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री राम खेल मैदान सुल्तानपुर दानापुर कैंट में फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की माता जी सबुज तिवारी के याद में आयोजित समारोह में पटना के सीनियर से लेकर उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रोमोटरों और खेल पत्रकारों संग समाजसेवी व शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।
साथ ही इस मौके पर सबुज तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, शिवम कॉन्वेंट स्कूल के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा, जीएसटी कमिश्वर शशि शेखर, यूनियन बैंक अधिकारी अरविंद पथिक और टर्निंग प्वायंट के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने सबों को सम्मानित व पुरस्कृत किया। सभी अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने जबकि मंच का संचालन उद्घोषक अजय अम्बष्ट ने किया। धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी ने किया।
मुख्य अतिथि मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सबुज तिवारी जी सामाजिक मूल्यों और खेल भावना की मिसाल थीं। उनके नाम पर आयोजित यह समारोह युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करता है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं।
वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि फाउंडेशन जिस समर्पण से खिलाड़ियों और समाजसेवियों को प्रोत्साहित कर रहा है, वह सराहनीय है। आज सम्मानित होने वाले सभी लोग समाज और खेल जगत में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है। जो बच्चे मैदान से जुड़ते हैं, वे अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व के गुण सीखते हैं। फाउंडेशन का यह प्रयास युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाता है।
जीएसटी कमिश्नर शशि शेखर ने कहा कि समाज सेवा और खेल दोनों का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना जगाना है। आज जिनका सम्मान हुआ है, वे वास्तव में इसके योग्य हैं।
यूनियन बैंक अधिकारी अरविंद पथिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबुज तिवारी जी का जीवन समाज के लिए समर्पित था। उनका नाम लेकर युवाओं को सम्मानित करना न सिर्फ उन्हें श्रद्धांजलि है, बल्कि नई पीढ़ी के लिए एक संदेश भी है।
टर्निंग प्वाइंट के निदेशक विजय शर्मा बोले कि पटना में इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। फाउंडेशन जिस पारदर्शिता और भावना से कार्य कर रहा है, वह अनुकरणीय है।
सम्मानित होने वाले के नाम
राजेश अग्रवाल (समाजसेवी, रोटरी क्लब आफ पटना के पूर्व प्रेसिडेंट,फिल्म समीक्षक), विजय शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर),रंजन कुमार गुप्ता (सचिव,पिकलवॉल), मोहित श्रीवास्तव (स्पोट्र्स प्रोमोटर), रिमझिम सिंह (पूर्व मैनेजर बिहार अंडर-19 बिहार महिला क्रिकेट टीम), श्रीमोद पाठक (कोच बैडमिंटन), अजीत कुमार (कोच, क्रिकेट), प्रियदर्शना (कोच, योगा), राजू चंद्रवंशी (समाजसेवी), अभिषेक प्रियदर्शी (कोच मार्शल आर्ट), तन्नु गुरुंग (हैंडबॉल), अभिमन्यु प्रताप सिंह (कबड्डी), रोहित कुमार (कोच, क्रिकेट), अशोक कुमार (कोच, क्रिकेट), माइकल (क्रिकेट कोच)।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ी : पंकज कुमार (पिकलवॉल), रुद्रा भूषण (मिनी गोल्फ), शिवांगी (साफ्ट टेनिस), रवि कुमार (जिम्नास्टिक), ज्योति कुमारी (पिकलबॉल), प्रज्ञा सिंह (पिट्टो), स्नेहा वर्मा (सेपक टॉकरा), अनुष्का कुमारी (पिट्टो), सुहानी (गेटबॉल), भाग्य श्री (मिनी गोल्फ), अभिषेक राज (सॉफ्ट टेनिस), जयवीर सिंह (सेपक टाकरा), रीतेश रंजन (बैडमिंटन), रिया कुमारी (गेटबॉल), प्रेम कुमार (बैडमिंटन), ओम प्रकाश (क्रिकेट), अंजना कुमारी (एथलेटिक्स), स्वीटी कुमारी (आर्चरी), निभा कुमारी (हैंडबॉल), अभिजीत राज (बैडमिंटन), वैभवी राज (फुटबॉल), आदिबा उल्ला (शतरंज), स्नेहा वमरा (सेपक टॉकरा), सृष्टि कुमारी (बॉक्सिंग), प्रगति कुमारी (क्रिकेट), रिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सलोनी कुमारी (क्रिकेट), रचना कुमारी (क्रिकेट), दिव्या भारती (क्रिकेट)।
प्रोमोसिंग प्लेयर : आशीष राज, आयुष्मान जैन, अमन कुमार, आर्यन सिंह, अनन्या चंद्रा, विराज सिंह, रोहन सिंह, ओसामा फरीद।
प्रेस प्रतिनिधि : आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), आशीष कुमार (दैनिक हिन्दुस्तान), धर्मनाथ (प्रभात खबर), शशिभूषण (आज), आलोक नवीन (सन्मार्ग), विकास पांडेय (आई नेक्सट), सुरेश मिश्रा (पुरविया न्यूज), शुभम कुमार (न्यूज एरा), अंकित कुमार (न्यूज विट), आदर्श कुमार (4 सिटी लाइव), उज्ज्वल कुमार (क्रीड़ा न्यूज), आशीष गुप्ता (फोटो जर्नलिस्ट), जितेंद्र कुमार (फोटो जर्नलिस्ट)।
