ख़बरज्योतिष और धर्म संसार

साईं भक्तों ने हर्षोल्लास से रामनवमी पर निकाला साईं पालकी शोभा यात्रा

हजारों की संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने लगाए श्री राम एवं साईं के जयघोष

पटना, 17 अप्रैल 2024
श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति द्वारा कंकडबाग स्थित श्री साईं शिव कृपा मन्दिर परिसर से भव्य रामनवमी साईं पालकी शोभा यात्रा निकली गयी I घोड़े, ऊँट, ढोल नगाड़े एवं बैण्ड बाजा एवं म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा के साथ शोभा यात्रा में हजारो की संख्या में उपस्थित युवतियों एवं महिलाओं ने जमकर जय श्री राम एवं जय साईं राम के नारे लगाए एवं जयघोष किया । युवाओं की टोली रामजी की निकली सवारी , शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली , गली गली में गूंजे हर पल बाबा तेरा एक नाम इत्यादि धूनों पर नाच-गा कर तथा जय साईं राम एवं जय श्री राम का जयघोष कर माहौल को गुंजायमान कर रहे थे। यात्रा साईं मन्दिर से निकल कर शालीमार मोड़ , कॉलोनी मोड़ से चिरैयाटांड ओवरब्रीज़ होते हुए एक्जीबिशन रोड चौराहा से डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मन्दिर पटना जंक्शन तक गयी तथा उसके बाद साईं मन्दिर वापस लौटी । श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू ने कहा कि बिहार के इस पहले साईं मन्दिर में प्रत्येक वर्ष रामनवमी महोत्सव धूम धाम से मनाया जाता तथा इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है I यह आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी न्यासियों , साईं सेवा दल के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सहयोग से संपन्न कराया जाता है I उन्होंने कहा कि कल महोत्सव के दुसरे दिन न्यास द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमे तीस से पैतीस हजार लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। उक्त अवसर पर उपस्थित श्री सांई शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति ,पटना उच्च न्यायालय श्री राधा मोहन प्रसाद ने कहा कि साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति द्वारा निकाली जा रही यह पचीसवीं शोभा यात्रा है I उन्होंने रामनवमी के पावन अवसर पर सभी साईंभक्तो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
शोभा यात्रा में साईं शिव कृपा मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष, निर्माणकर्ता एवं जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन, प्रसाद, सत्तारूढ़ दल के सचेतक विधायक अरुण कुमार सिन्हा, वार्ड संख्या – 34 के पार्षद कुमार संजीत (बबलू), पूर्व न्यासी शिव कुमार शर्मा, शशिधर झा, बिरेन्द्र कुमार, पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू, न्यास समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा सहित न्यास के सदस्य संजय कुमार रजक ,डॉ. चंचला कुमारी, डॉ सहजानन्द सिंह, अखिलेश सिंह, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, एवं विनीता कुमारी, वीणा जी , सबिता कुमारी, माधवी सिंह, प्रिया राजपूत, धीरज कुमार, चंद्रप्रकाश, करन कुमार, आयुष कुमार, सुमन कुमार, सौरव अग्रवाल, आशीष कुमार, शैलेश कुमार बंटी, सौरभ जयपुरियार, बलिराम जी, अंकित मिश्र, मन्दिर के पुजारी विवेकानंद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्तों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई ।
उक्त आशय की जानकारी पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू ने दी।