स्कूल और कॉलज को पढ़ाई का केंद्र बनाकर शिक्षा के स्तर को सुधरा जाए- डॉक्टर पाठक
जनसुराज पार्टी के बिहार बचाओ महाअभियान की पहल के अंतर्गत स्कूल में फिजिकल कॉलज में बिना पढ़ाई की डिग्री देना बंद करना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। उक्त बातें जनसुराज पार्टी के नेता और कुम्हरार के संभावित उम्मीदवार डाक्टर उमाकांत पाठक ने कही।
पटना के कुम्हरार विधानसभा के अंतर्गत पोस्टल पार्क में जनसुराज पार्टी की बैठक में बोलते हुए डॉक्टर पाठक ने कहा कि बिहार में फिजिकल कॉलज के माध्यम से बिना पढ़ाई डिग्री खरीदने, बेचने और लिखवाने का धंधा बंद किया जाना चाहिए। स्कूल और कॉलज को पढ़ाई का केंद्र बनाया जाए नहीं तो युवा पलायन करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार लूट का तरीका बदल गया है, लेकिन लूट बंद नहीं हुई है। पहले जमीन कब्जा किया जाता था, अब अफसर क्लास लूट में शामिल हो गया है। कोई भी योजना गांवों में या गरीबों के बीच नहीं पहुँचती। यह पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त है।
मीटिंग का संचालन समाज सेवी अमर कुमार सिन्हा ने किया। मीटिंग में आगत लोगों का स्वागत शीला पाठक ने किया।
बैठक में उपस्थित स्थानीय निवासियों ने गली और सड़क के मुद्दे पर कहा कि आज कई सालों से बीजेपी, जीडीयू और राजद का शासन रहा है पर यह क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है। इस पर डॉक्टर पाठक ने भरोसा दिलाया कि आप निश्चिंत रहे सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से जनसुराज के हाथों को मजबूत करने की अपील की।