तेल की बढ़ती कीमतों पर देखिये बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कैसे जताया विरोध
पटना(ब्यूरो रिपोर्ट): तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अनुठा विरोध जताया। तेजस्वी यादव ने तेल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में आज साइकिल चलाकर विधानसभा पहुँचे।
इस क्रम में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि निर्धनों को चूसने वाली धनवानों की प्रियतम सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को मरने पर मजबूर कर दिया है।
श्री यादव ने कहा कि ड़बल इंजन सरकार गरीबों को लूट खुलकर पूँजीपतियों के लिए बैटिंग कर रही है।