ख़बरपटनाबिहारराज्य

बिहार कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय श्रावणी महोत्सव की भव्य शुरुआत, कल होगा क्लासिकल डांस और चित्रकला प्रतियोगि

7 अगस्त 2025, पटना। बिहार कला केंद्र के तत्वावधान में कंकड़बाग स्थित अमर सर म्यूजिक एंड डांस स्कूल में दो दिवसीय “श्रावणी महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया, जिसका पहला दिन कजरी और शिव-भजन की मधुर प्रस्तुतियों के नाम रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. उमाकांत पाठक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डॉ. पाठक वर्तमान में जन सुराज पार्टी के पटना महानगर संरक्षक हैं, साथ ही कुमरार विधानसभा से संभावित प्रत्याशी के रूप में भी सक्रिय हैं। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और नई पीढ़ी को हमारी लोक परंपराओं से परिचित कराते हैं।”

महोत्सव के प्रथम दिन कजरी गीतों और शिव भजनों की मोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। गायिका कृपा द्वारा प्रस्तुत शिव भजन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया, वहीं अपर्णा शरण, अल्पना, वंदना और शैली कुमारी ने अपनी सधी हुई प्रस्तुति से मंच को जीवंत कर दिया। श्रोताओं और अतिथियों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों पर तालियों से उत्साहवर्धन किया।

संस्था के संयोजक एवं सचिव अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि, “यह कार्यक्रम लोककलाओं को मंच देने का प्रयास है। महोत्सव का पहला दिन पूरी तरह से लोकगीतों को समर्पित था।” उन्होंने आगे बताया कि 8 अगस्त को महोत्सव के दूसरे दिन शास्त्रीय नृत्य, फिल्मी गीतों पर आधारित सावनी प्रस्तुतियाँ तथा सावन थीम पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

श्रावणी माह के इस सांस्कृतिक उत्सव ने न केवल पारंपरिक लोकसंस्कृति को सम्मान दिया, बल्कि कला, संगीत और रचनात्मकता की त्रिवेणी में डुबकी लगाने का एक खूबसूरत अवसर भी प्रदान किया।

Leave a Reply