ख़बरराज्य

कॅरियर काउंसलिंग फेयर एलन प्रारंभ में उमड़े स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स

पटना : दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना की ओर से आयोजित एलन प्रारंभ कॅरियर काउंसलिंग फेयर के लिए स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स में उत्साह देखने को मिला। यहां आशियाना दीघा रोड स्थित वाउज स्प्रिंग्स के ब्लॉक ए बिल्डिंग स्थित कैम्पस में आयोजित फेयर में 500 से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स शामिल हुए।

इन्हें न केवल आने वाले वर्षों में कॅरियर को लेकर जानकारी दी गई,वरन मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को लेकर विस्तार से समझाया गया। एलन के पीएनसीएफ हैड विशाल केजरीवाल ने बताया कि कक्षा 10वीं उत्तीर्ण कर 11वीं में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह फेयर दोपहर 4 से रात्रि 8 बजे तक हुआ। 4 बजने के साथ ही स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स का पहुंचना शुरू हो गया। यहां रजिस्ट्रेशन के साथ ही काउंसलिंग, गेम्स और एक्टिविटीज पार्टिसिपेशन को लेकर गतिविधियों की जानकारियां दी गई। एलन के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट्स ने स्टूडेंट्स को मल्टीपल कॅरियर ऑप्शंस के बारे में जानकारी दी। इसमें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के साथ-साथ नीट के माध्यम से एमबीबीएस व अन्य चिकित्सा सेवा क्षेत्र की सेवाओं की जानकारी दी गई।

इसके बाद स्टूडेंट्स एक्टिविटी एरिया में पहुंचे। यहां उन्होंने कई खेल खेले, बैलून शूटिंग, जम्पिंग, गेम्स के साथ-साथ अपनी रूचि के फूड का भी आनन्द लिया। इस दौरान कई कम्पीटिशन भी करवाए गए, जिनमें भाग लेकर स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स ने आकर्षक इनाम जीते। सेंटर हेड चेतन शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं के बाद विद्यार्थियों को एक खुला मंच देते हुए तनाव मुक्त वातावरण में आगे की राह के बारे में जानकारी देना है। हम चाहते हैं स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स दोनों रुचि एवं सहमति से कॅरियर की राह चुनें और सफलता प्राप्त करें।