Patna to Mumbai : बिहार के सीएम ने की एक्टर सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज बबलू से बात कर सारी जानकारी ली और उसके बाद आज सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इस बात की पुष्टि कर दी है। इस सिफारिश के बाद केंद्र सरकार सीबीआई जांच करने को लेकर कोई निर्णय करेगी।
विदित हो कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम के साथ मुंबई पुलिस के असहयोगात्मक रवैये पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे थें और साथ ही वे पुत्र के मौत को हत्या बता रहे हैं। वहीं मुंबई पुलिस के रवैया भी मुंबई पुलिस को शक के दायरे में ला रहा है।