बिहारमधुबनीराज्य

सुशासन में अफसरशाही हावी, देखें विडियो

संतोष कुमार / मधुबनी

बिहार में सुशासन का राज है या अफसरशाही का ये तो समय समय पर छोटे छोटे कर्मचारियों से हुए विवाद से पता चल ही जाता है। अफसरशाही इस कदर हावी है कि खुद नियम बनाने वाले खुद ही नियम तोड़ते हैं।

ऐसा ही एक घटना है मधुबनी जिले के जयनगर की। यहाँ एफ सी आई परिसर के मेन गेट पर काम करने वाले गार्ड और भूतपूर्व सैनिक बबलू गुप्ता को इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया कि उसने अपने ड्यूटी को निभाने में कमी नहीं की। खबर के मुताबिक अपर एस डी ओ गोविंद कुमार से हुए मामूली विवाद पर गार्ड बबलू गुप्ता को नौकरी से निकाल दिया गया। इस बाबत, उनसे पूछने पर, उन्होंने कहा कि, नौकरी से निकालने पर मेरे सामने भुखमरी की नौबत आ जायेगी, ऐसे में मेरा परिवार है, और मै अकेला कार्य करने वाला हूँ। इसलिए मैंने अपने मैनेजर से कहा कि मुझे नौकरी से मत निकालिये। हालांकि वो लिखित भी नही दे रहे हैं कि, मुझे क्यों हटाया गया है ? और न ही कारण बता रहे हैं। कल मैने वही किया जो मेरी ड्यूटी थी।

इस मुद्दे पर स्थानीय पत्रकारों ने एफसीआई के मैनेजर से भी बात करने का प्रयास किया पर उन्होंने मिलने से मना कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक ये वही अपर एसडीओ गोविंद कुमार हैं, जिनका कुछ दिनों पहले सड़क पर बे वजह ही आदमी को मारने – पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, और उनको भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा था।

आइये सुनिए पीड़ीत गार्ड और पूर्व सैनिक बबलू गुप्ता को जो बता रहे हैं कि उनका अपर एसडीओ से हुए विवाद का क्या कारण था ?

 

http://dhunt.in/ajk5o