ख़बरखेलपटनाराज्य

सुरेश मिश्रा बने अध्यक्ष और उज्जवल हुए चेयरमैन, पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का हुआ गठन

पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के एजीएम में हुआ नई कमिटी का गठन, सुरेश मिश्रा पिंकू बने अध्यक्ष, उज्जवल सिन्हा को चेयरमैन व ऋषि राज को बनाया गया सचिव

पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के एजीएम में नई कमिटी का गठन किया गया। सुरेश मिश्रा पिंकू को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि उज्जवल कुमार सिन्हा को चेयरमैन बनाया गया है। उन्हें अतिरिक्त प्रभार देते हुए उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। वहीं ऋषि राज को सचिव और याशिका चंद्रा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत झा एवं सचिव जावेद अनवर मौजूद रहे।

पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा पिंकू ने कहा कि पटना में आए दिन अब मैच होते रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी हमारे साथ जुड़े और उनके एक ऐसा मंच प्रदान करें कि जिससे उनके प्रदर्शन में चार चांद लग जाएं। वो जिला के साथ साथ राज्य का नाम भी रौशन करें।

वहीं चेयरमैन व उपाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिन्हा ने कहा कि वह खिलाड़ियों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जिससे जो खेलने वाले खिलाड़ी है वो पीछे नहीं रहेंगे। उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता रहेगा। वहीं ऋषि राज ने भी खिलाड़ियों के हर संभव मदद का आश्वासन दिया और बताया कि जल्द ही हमलोग एक ट्रायल आयोजित करने जा रहे है। जिसमें पटना के सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की नई कमिटी का गठन बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद अनवर के देखरेख में हुई। उन्होंने चयनित पदाधिकारियों को बधाई दी और इस एसोसिएशन को आगे ले जाने की शुभकामनाएं भी दी।

नई कमिटी में इन लोगों को मिली जगह
अध्यक्ष- सुरेश मिश्रा पिंकू
चेयरमैन- उज्जवल कुमार सिन्हा
उपाध्यक्ष- रूपेश कुमार
उपाध्यक्ष- करण राज
उपाध्यक्ष- उज्जवल कुमार सिन्हा
सचिव- ऋषि राज
संयुक्त सचिव- मोहित श्रीवास्तव
कोषाध्यक्ष- याशिका चंद्रा
संयोजक- सुधीर कुमार