पारदर्शिता के साथ आठ पदों के लिए होगा बीसीए का चुनाव- नवीन जमुआर
पटना। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) में लंबे इंतजार के बाद चुनाव की तारीख तय हो गई है। बीसीए से संबद्ध मूल जिला संघों के प्रतिनिधियों द्वारा गठित आम सभा में नियुक्त चुनाव अधिकारी ने 16 नवंबर 2025 को चुनाव कराने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
इसकी जानकारी त्रि-सदस्यीय समिति के चेयरमैन नवीन जमुआर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में प्रबंधन समिति और गवर्निंग काउंसिल के कुल आठ पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।
चुनाव अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार —
30 अक्टूबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी
4 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी
6 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
16 नवंबर को मतदान संपन्न कराया जाएगा।
नवीन जमुआर ने कहा कि बीसीए के चुनाव पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत कराए जाएंगे, ताकि संघ में स्थिरता और निष्पक्ष प्रशासन की स्थापना हो सके।