शिक्षक दिवस पर द लैंग्वेज लैब में प्रेरणास्पद उत्सव
पटना : स्पोकन इंग्लिश के क्षेत्र की अग्रणी संस्था द लैंग्वेज लैब ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने अशोक राजपथ और राजीव नगर दोनों केंद्रों पर भव्य समारोह आयोजित किया। यह आयोजन भारत के महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित था। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से हुआ। विद्यार्थियों ने भाषण, नृत्य, संगीत और काव्य-पाठ प्रस्तुत कर गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को जीवंत किया। राजीव नगर केंद्र में संस्थापक निदेशक अजित कुमार ठाकुर ने कहा, “शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, वे जीवन को दिशा देते हैं। कक्षा ही राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है और शिक्षक उसके शिल्पकार हैं।” अशोक राजपथ केंद्र में सह-निदेशक सुलेखा ठाकुर ने कहा, “शिक्षा केवल सूचना नहीं, बल्कि संस्कार है। डिजिटल युग में भी शिक्षक ही विद्यार्थियों को मूल्यों और आत्मबल से जोड़ते हैं।” भाषण व गायन प्रतियोगिताओं में सूरज, अभिनव, मोअत्तर अंजुम, अंकित, माधवी, सुमित, अभिषेक, दीपक, सोनी, सैज़ा, रोहिणी, दिव्या, बृजेश और विवेक जैसे छात्रों ने प्रतिभा दिखाई। विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौतम और सागर ने किया। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिक्षा की गरिमा, गुरु के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र निर्माण की भावना का सजीव प्रतीक सिद्ध हुआ।