ख़बरराष्ट्रीयविविध

‘वनतारा’ की अनकही कहानी जियोहॉटस्टार पर

• ‘Vantara – Sanctuary Stories’ ने दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह
• जियोहॉटस्टार पर सीरीज़ हो रही ट्रेंड

नई दिल्ली, 17 नवंबर, 2025: प्रकृति, सहअस्तित्व, सहानुभूति और उम्मीद की कहानियों को खूबसूरती से पिरोती डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘Vantara – Sanctuary Stories’ इन दिनों जियोहॉटस्टार पर तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह सीरीज़ एक ऐसी अनोखी दुनिया में ले जाती है, जहां दर्शक बचाए गए पशुओं की आंखों में उम्मीद देख सकते हैं, उनके जीवन में बदलाव को नजदीक से महसूस कर सकते हैं।

वनतारा में रह रहे हर जानवर की अपनी एक अलग कहानी है। यह कहानियां हैं उनके संघर्ष की, डर के साये से बाहर निकलने की, दर्द से मुक्ति की, भरोसे और कृतज्ञता की, और सबसे ऊपर नए जीवन को जानने की जिज्ञासा की। इन अनोखी कहानियों के दम पर सीरीज के दर्शकों की तादाद जियोहॉटस्टार पर लगातार बढ़ रही है। साथ ही सीरीज़ सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा में बनी हुई है।

वनतारा सैंक्चुअरी का शानदार प्राकृतिक वातावरण दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है। कुछ दर्शकों ने, ‘Vantara – Sanctuary Stories’ को दिल में उतर जाने वाली सीरीज़ बताया। जो मानवीय संवेदनाओं और प्रकृति-प्रेम से भरी पड़ी है। खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य, भावुक पल और जानवरों के साथ बने अटूट रिश्ते इसे एक यादगार अनुभव बनाते हैं।

बताते चलें कि वनतारा देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जहां देश-विदेश से बचाए गए जानवरों की देखभाल की जाती है। जानवरों के बचाव और देखभाल के मामले में यह प्रोजेक्ट नित नए कीर्तीमान बना रहा है।

Leave a Reply