राष्ट्रीय

UAPA के तहत चार खूंखार आतंकवादियों की जारी हुई नई लिस्ट, मसूद अजहर, दाऊद, हाफिज सईद और लखवी शामिल

नयी दिल्ली, देश में आतंकवाद पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बने नए कानून UAPA के तहत भारत ने चार खूंखार आतंकवादियों को टेरर लिस्ट में शामिल किया है। संशोधित आतंकवादी विरोधी कानून , UAPA एक्ट के तहत मसूद अजहर, हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और जकीउर रहमान लखवी को आतंकी घोषित किया गया।

नए UAPA एक्ट के मुताबिक अकेले व्यक्ति को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है। पहले सिर्फ केवल किसी समूह को आंतकी घोषित किया जा सकता था।

गौरतलब है कि ये चारो आतंकी खूंखार होने के साथ साथ देश में हुए कई आतंकी हमलों के आरोपी भी हैं।  इस सूचि में पहले नंबर पर मसूद अजहर है जो कि मुंबई हमले का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड है। हाफिज सईद दुसरे नंबर पर तो डॉन दाउद इब्राहिम तीसरे नंबर पर है।

आतंकी जकी-उर रहमान लखवी को भी इस लिस्ट में रखा गया है। यूएपीए यानी गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून को हाल ही में समाप्त हुए संसद सत्र में पारित किया गया था। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी मसूद अजहर और हाफिज सईद को ग्लोबल आतंकी घोषित किया जा चुका है।