ख़बरपटनाबिहारराज्य

आधी रोटी खाएंगे बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे,शिक्षा मेला उद्घाटन कार्यक्रम मे उदय कुमार मांझी ने कहा

पटना:24/04/2024 को मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार देखो ए टू जेड के सीईओ रौशन जी के साथ आयोजित शिक्षा मेला कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सभी मुसहर भुइयां परिवार संघ,शोषित वंचित समाज,आदिवासी समाज, मुस्लिम समाज इत्यादि सभी समाज के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।इससे पहले श्री मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

श्री मांझी ने बताया कि बिहार के युवक,युवतियों,छात्र,छात्राओं को अपने उज्जवल भविष्य और उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु भारत के दूसरे राज्यों में अपने अभिभावक के साथ जाना पड़ता था।आने जाने मे और कॉलेज,यूनिवर्सिटी देखने चुनने में हजारो रूपए खर्च होते थे और परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था।

इसलिए रौशन जी के माध्यम से देखो ए टू जेड के द्वारा बिहार की राजधानी पटना में देश के सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी के  संस्थापक,डायरेक्टर,अधिकृत व्यक्ति को पाटलिपुत्र होटल के एक छत के नीचे ला कर शिक्षा मेला कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य और उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु तथा उनके माता पिता को भी खर्च बचाते हुए बिहार मे एक अच्छा शुरुआत करते हुए नारा दिया आधी रोटी खाएंगे बेटा बेटियों को पढ़ाएंगे,मूर्ख और अनपढ़ रहना पाप है।श्री मांझी ने कहा कि गांव कस्बे में मुसहर भुइयां परिवार और सभी बिहारवासियों तक ये आभियान को पहुंचा कर और शिक्षा ज्योति जलाकर ही रहेंगे।

Leave a Reply