ख़बरगोपालगंजबिहारराज्य

वाहिनी आयोजित करेगी वर्चुअल बैठक

गोपालगंज:-कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय, बिहार प्रदेश इकाई द्वारा करोना महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए अपने बैठकों में निरंतरता बनाए रखने के लिए वर्चुअल बैठकों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसी मद्देनजर कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय बिहार प्रदेश इकाई की पहली बैठक सारण प्रमण्डल के कायस्थ कुलवंशजो के साथ 16 अगस्त दिन रविवार को दोपहर 3 बजे से Zoom के द्वारा की जाएगी।

इस बैठक में वाहिनी प्रमुख पंकज भइया कायस्थ, वाहिनी के महासचिव डब्बु श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रवीण श्रीवास्तव , प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा  के साथ साथ प्र्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।  संगठन विस्तार के मद्देनजर आयोजित बैठक में गोपालगंज जिला ईकाई के साथ ही साथ सीवान ओर छपरा की इकाइयां भी बैठक का हिस्सा होगी । संगठन विस्तार के मद्देनजर आयोजित बैठक में जिला के साथ ही साथ प्रदेश संगठन का भी विस्तार इस बैठक के दौरान किया जा सकता है ।

विदित हो कि वाहिनी के आठ प्रकोष्ठ है और सब अपने आप में वाहिनी के स्वतंत्र इकाई हैं। इस बैठक के आयोजक कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय बिहार प्रदेश गोपालगंज जिला ईकाई के जिला सचिव विकास कुमार श्रीवास्तव है।

उक्त जानकारी गोपालगंज जिला ईकाई के सचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।