ख़बरबिहारमुंगेरराज्य

वैश्य चेतना समिति ने वैश्य मतदाताओं को किया जागरूक

3 नवंबर 2025, मुंगेर। वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू के निर्देश पर वैश्य समाज के लोगों की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने एवं वैश्य मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु समिति की टीम मुंगेर जिले का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरे में समिति के सदस्य बैंक से सवानिवृत्त दो वरीय पदाधिकारी डॉ सुबोध बाबू और मनोज बाबू शामिल थे जिन्होंने मुंगेर की जनता से मिलकर उन्हें वोट करने को प्रेरित किया। इस दौरे की शुरुआत सुबह 9.30 बजे बैंक से सेवानिवृत्त दो वरीय पदाधिकारी डॉ सुबोध बाबू और मनोज बाबू पटना से मुंगेर आऐ एवं वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों से मिले एवं समाज हित में साथ सुथरी छवि के उम्मीदवार को वोट करने की अपील की।
वैश्य चैतना मंच के पदाधिकारी भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय जी से मिलकर उनका हाल चाल जाना । दोनों पदाधिकारियों को लेकर विभू रंजन ने मुंगेर से बरियारपुर एवं जमालपुर का भी दौरा किया। भ्रमण के दौरान लगभग 250 लोगो से मिलकर साफ सुथरी छवि के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने का सभी लोग को प्रेरित किया गया।
इस क्रम मे टीम पेंसनर समाज एवं डाक्टरो के टीम के साथ भी बैठक किए। ओर
इस बीच अपने-अपने जान-पहचान वाले एवं समाज के लोगों से सम्पर्क कर 100% मतदान के प्रेरित भी किए।

Leave a Reply