वैश्य चेतना समिति ने वैश्य मतदाताओं को किया था जागरूक, वहां वहां मिली बंपर जीत
पटना,वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले वैश्य समाज के लोगों की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने एवं वैश्य मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु समिति की टीम पूरे बिहार के जिलो का दौरा किया था। इस दौरे में समिति के कई सदस्य मुख्य रूप से बैंक से सवानिवृत्त दो वरीय पदाधिकारी डॉ सुबोध बाबू और मनोज बाबू शामिल हुए थे। इनकी टीम ने मुंगेर, कटिहार , नरकटिया, पटना एवं हाजीपुर जैसे कई जिलों का लगातार दौरा किया था। इसकी परिणति सभी वैश्य बाहुल्य क्षेत्र में देखने को मिला जहां से एकमुश्त वोट वहां के वैश्य मतदाताओं को मिला जिससे समाज से विधायक चुने हुए। वैश्य चेतना समिति ने एक लिस्ट जारी कर २६ वैश्य विधायकों को मिलने वाले मतों की संख्या जारी की जिससे पता चलता है कि उनका ये अभियान बहुत कामयाब हुआ। वही वैश्य चेतना समिति के वरिष्ठ सदस्य सेवा निवृत बैंक पदाधिकारी मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि हमलोग बहुत जिलों में जहां वैश्य मतदाता निर्णायक भूमिका में है वहां वहां जाकर वैश्य प्रत्याशियों की मदद की और वहां के मतदाताओं को एकमुश्त मत देने को प्रेरित किया जिससे वहां से हमारे प्रत्याशी ने जीत भी दर्ज की।
उन्होंने बताया कि वहां की जनता से मिलकर वैश्य प्रत्यासी को वोट करने को प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले हमलोग मुंगेर गए थे। बैंक से सेवानिवृत्त दो वरीय पदाधिकारी डॉ सुबोध बाबू और मैं पटना से मुंगेर जाकर वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों से मिले एवं समाज हित में साथ सुथरी छवि के उम्मीदवार को वोट करने की अपील की थी। वही वैश्य चेतना मंच के पदाधिकारी भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय जी से मिलकर उनका हाल चाल भी जाना था। दोनों पदाधिकारियों को लेकर विभू रंजन ने मुंगेर से बरियारपुर एवं जमालपुर का भी दौरा किया था। भ्रमण के दौरान लगभग 500 लोगो से मिलकर साफ सुथरी छवि के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने का सभी लोग को प्रेरित किया गया।
इस क्रम मे टीम पेंसनर समाज एवं डाक्टरो के टीम के साथ भी बैठक किए थे।
इस बीच अपने-अपने जान-पहचान वाले एवं समाज के लोगों से सम्पर्क कर 100% मतदान के प्रेरित भी किए थे।फिर इसके बाद वैश्य चेतना समिति पटना के तत्वाधान में हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था ।इसमें राजेश गांधी हाजीपुर,मनोज जी सेवा निवृत्त बैंक कर्मी ,डॉ. सुबोध कुमार सेवा निवृत बैंक कर्मी ,ने घर घर जाकर सभी सदस्यों को मतदान देने के लिए जागरूक किया गया था ।सभी वैश्य मतदाताओं को एकजुट होकर मत देने की अपील की गई थी।
फिर दिनांक 07/11/25 एवं 08/11/25 को वैश्य चेतना समिति (इंजीनियर सुंदर साहू )और कलवार समाज के निर्देशन में कटिहार विधान सभा क्षेत्र में मनोज जी( सेवा निवृत बैंक वाले _पटना) सुबोध बाबू ( सेवा निवृत बैंक वाले _नवादा ) द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था
इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर संपर्क किया गया था। मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेने की अपील की गई थी।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी माननीय तारकिशोर प्रसाद जी से भी मुलाकात भी की थी एवं उन्हें फीडबैक दिया गया था।
इस कार्यक्रम में श्री अशोक चौधरी (पटना) ,सुशील बाबू (पटना ) का भी मार्ग दर्शन मिला था। पुनः दिनांक 09/11/25 को वैश्य चेतना समिति (इंजीनियर सुंदर साहू )और कलवार समाज के निर्देशन में नरकटिया विधान सभा क्षेत्र में मनोज जी( सेवा निवृत बैंक वाले _पटना द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था।
इसमें छोड़ादाना , एवं बनकटवा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर संपर्क किया गया था । मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेने की अपील की गई थी।इस दौरान जदयूं प्रत्याशी विशाल कुमार जी से भी मुलाकात हुई थी।
इस कार्यक्रम में श्री उमेश प्रसाद साह (मोतिहारी ) ,श्री सुबोध जायसवाल ( नवादा) का भी मार्गदर्शन मिला था।इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था श्री शशि साह जी ( मोतिहारी ) द्वारा की गई थी । इसी तरह लगभग सभी वैश्य प्रतिनिधियों के जिलों में जाकर ऐसा ही अभियान चलाया गया जिसकी परिणीति यह रही कि हमारे लगभग 2 8 विधायक आज पूरे बिहार से जीते जिनका योगदान देश के विकास के साथ साथ हमारे वैश्य समाज की समस्याओं का समाधान करके समाज के विकास का भी रहेगा।
