ख़बरपटनाबिहारराज्यराष्ट्रीय

वेब जर्नलिस्टों के संघर्ष को मिला बल, जेडीयू एमएलसी ने कहा सदन में उठाएंगे मुद्दा

वेब जर्नलिस्टों के हक़ की लड़ाई के लिए अब सोशल मीडिया के साथ साथ सदन में भी चर्चा की बात कही है जेडीयू एमएलसी ने.

सोमवार को पटना के बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जदयू के विधान पार्षद प्रोफ़ेसर वीरेंदर नारायण यादव ने कहा कि वेब पत्रकारों के लिए यदि जरुरत पड़ी तो वे सदन में भी आवाज उठाएंगे. उन्होंने इस बात को भी माना कि अब मीडिया का प्रारूप चेंज हो रहा है. इसलिए वेब पत्रकारों को भी हक़ मिलना चाहिए.

वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत प्रत्युष ने कहा यदि पत्रकार एकजुट हो जाएँ तो अपने अधिकार के लिए लड़ना नहीं पड़ेगा बल्कि स्वयं हमें अधिकार दिया जायेगा. अगर सही तरीके से निष्पक्ष पत्रकारिता कि जाये तो पत्रकारों से ताकतवर कोई नहीं हो सकता. उन्होंने वर्तमान समय में डिजिटल पत्रकारिता को प्रभावशाली बताते हुए कहा की अब समय आ गया है कि हम एकजुट हो जाएँ.

इसके पूर्व जेडीयू एमएलसी वीरेंदर नारायण यादव, वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत प्रत्युष, WJAI के सरंक्षक रजनीकांत पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, वरिष्ठ पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और बिहार प्रभारी अमिताभ ओझा, उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र प्रभारी राजनीश कांत ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वल्लित कर किया. समारोह के प्रथम सत्र में अतिथियों के द्वारा वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अधिकृत वेबसाइट www.wjai.in की लॉन्चिंग भी कि गयी.

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में वेब पत्रकारों के हक़ के लिए संघर्ष जारी रखने का एलान करते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी बातों को नजरअंदाज करती है तो हम न्यायिक प्रक्रिया का भी सहारा ले सकते हैं. वर्तमान समय में डिजिटल मीडिया के फॉर्मेट को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है. पिछले एक साल में पुरे देश ने संगठन कि ताकत का अंदाजा लगा लिया है. वेब पत्रकारों कि सक्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गठन के साल भर के अंदर एसोसिएशन के कार्यालय कई राज्यों में खुल गए हैं. श्री कौशल ने आगामी वर्ष के आरम्भ में हीं वेब पत्रकारों का ग्लोबल समिट के आयोजन कि भी बात कही.

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए बिहार के प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमिताभ ओझा ने डिजिटल मीडिया वर्तमान समय कि जरुरत बताते हुए कहा कि छोटे छोटे ग्रामीण इलाकों से जो खबरे उठ कर आती है उसकी जानकारी आज आम लोगों तक आसानी से पहुँच जाती है जिसकी जानकारी भी बड़े मीडिया हाउस को नहीं हो पाती है. उन्होंने पत्रकारों को अगाह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के साथ रियल पत्रकारिता कीजिये और फर्जी ख़बरों और अफवाहों से बचिए.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के संरक्षक रजनीकांत पाठक ने कहा कि डिजिटल मीडिया को नजरअंदाज करना मुश्किल है इसलिए वेब पत्रकारों को अपना कार्य करते रहना होगा. बहुत जल्दी वो समय आएगा कि आपकी ताकत को भी पहचाना जायेगा.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने WJAI के गठन और इसके उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि हम बहुत जल्दी हीं संगठन का और विस्तार करेंगे.

कार्यकारिणी कि बैठक में समापन उद्बोधन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र भारती ने कहा कि समय कि मांग के साथ WJAI ने एक प्रभावी कदम उठाया है जो वेब पत्रकारों में एक मजबूती कायम करेगा. मेरी शुभकामना एसोसिएशन के सदस्यों के साथ है.

एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि ने कहा कि वेब पत्रकारों का यह समूह कही बाहर से नहीं आया है. ये समूह वही है केवल फॉर्मेट समय के अनुसार बदल गया है. समय कि मांग है वेब पत्रकरिता. आज बड़े बड़े पत्रकार जो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत हैं वो भी डिजिटल मीडिया से जुड़ रहे हैं.

कार्यकारिणी के सदस्यों को नियम व स्वनियमन कि जानकारी राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा ने दी.

एसोसिएशन के बिहार संयोजक अनूप नारायण सिंह ने WJAI से जुड़े पत्रकारों को कई तरह की सुविधायें मुहैया कराने की बात कही।

एसोसिएशन के पटना जिला कि समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण, उपाध्यक्ष पारसनाथ, इंद्रमोहन पांडेय, सुजीत कुमार और महासचिव अक्षय आनद ने आगत अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र के प्रभारी रजनीश कांत ने एसोसिएशन के गठन पर बिहार के पत्रकारों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि यह समय कि मांग थी. उन्होंने आगत अतिथियों का धन्यवाद भी किया.