विविधस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

पटना- जिले के सीएससी सेण्टर ने मिलकर आयोजित किया योग दिवस पर कार्यक्रम, सोशल मीडिया के माध्यम से बनाया कार्यक्रम को व्यापक

योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है.

योग दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पटना सदर के सीएससी-जीआईआईटी सेण्टर संचालक और चैम्पियन वी एल ई मधुप की टीम ने पटना जिला वी एल ई सोसाइटी के साथ मिलकर योगा दिवस पर पटना के विभिन्न क्षेत्रों में योग के प्रति बृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया।

सीएससी-जी आई आई टी टीम की कोऑर्डिनेटर शाम्भवी ने कहा कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मार्गदर्शन और सीएससी के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी के नेतृत्व में हमलोगों ने योगा दिवस का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी और मुदित मणि की देख-रेख में पिछले एक पखवारे से चल रही है.

सीएससी-जी आई आई टी टीम की कोऑर्डिनेटर शाम्भवी ने बताया कि हमारी टीम ने “इंटरनेशनल योगा डे” के लिए बृहत पैमाने पर लोगों को फ़ोन और व्हाट्सअप के माध्यम से जोड़ कर योग के प्रति जागरूक किया। सभी ने अपने-अपने घर से योग करते हुए तस्वीर को शेयर किया।

इस कार्यक्रम में पटना जिला वी एल ई सोसाइटी के सभी वीएलई ने भी अपना सहयोग किया।

योगा के आयोजन के बाद टीम के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें। ऋतुराज, मुकेश बर्नवाल, स्नेहा बर्नवाल, विवेक, रवि, सत्यजीत, संदीप रंजन और सत्येन्द्र ने अपने विचार रखें।

कार्यक्रम में सीएससी के जिला प्रबंधक तनवीर अहमद खान, गौरव गुंजन, अमित कुमार का भी सहयोग रहा.

सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। योग लोगों को तन और मन दोनों से स्वस्थ रखने का कार्य करता है।

योग मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।