अंतर्राष्ट्रीय

फिलीपींस: राजधानी में आग लगने से दो की मौत

मनीला, 14 मार्च (भारत पोस्ट लाइव/शिन्हुआ) मेट्रो मनीला के मांडलुयॉन्ग शहर में 50 से अधिक घरों में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। फायर सेफ्टी ब्यूरो ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
फायरफाइटर जेस लॉरेंस अकोबा ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित बुधवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12 बजे लगी आग में फंस गए थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों में एक महिला है और दूसरी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. आग बुझाने में दमकलकर्मियों को करीब दो घंटे लग गये.
सैनी
भारत पोस्ट लाइव/सिन्हुआ