अंतर्राष्ट्रीय

अगले पांच साल भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा लाएंगे: मोदी

थिम्पू, 22 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले पांच साल भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा लाएंगे।
श्री मोदी ने भूटान के टेंड्रेलथांग फेस्टिवल ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भारत बीबी-ब्रांड भूटान के लिए आपके साथ खड़ा है और भूटान आपके लक्ष्यों को पूरा करने में विश्वास रखता है।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं.
उन्होंने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले पांच साल हमारे संबंधों को नई ऊर्जा देंगे। हम कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्रों में रास्ते बनाने के लिए काम करेंगे।”
प्रधान मंत्री ने कहा कि “भारत-भूटान साझेदारी” जमीन और पानी तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, “भूटान अब भारत के अंतरिक्ष अभियानों में भागीदार है।” भूटान के वैज्ञानिकों ने इसरो के साथ मिलकर सैटेलाइट लॉन्च किया है.” उन्होंने कहा कि हम दूसरों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं.
श्री मोदी ने कहा, ‘आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के लिए हमने 25 साल के अमृतकाल का संकल्प लिया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। भूटान हमारी यात्रा में एक मजबूत भागीदार होगा।’
उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे हैं. उन्होंने कहा, “भारत ने 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है, जबकि भूटान ने 2034 तक उच्च आय वाला देश बनने का लक्ष्य रखा है।”
श्री मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से भी सम्मानित किया गया, जिससे वह यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए। यह पुरस्कार उनके “भारत-भूटान संबंधों के विकास में उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र और लोगों के प्रति उनकी विशिष्ट सेवा” की स्वीकृति में दिया जाता है।
पुरस्कार के लिए भूटान के प्रधान मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा, “एक भारतीय के रूप में आज मेरे जीवन का एक बड़ा दिन है। यह सम्मान मेरी उपलब्धि नहीं है, यह भारत और 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।”
संतुष्टि
 

Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।