अंतर्राष्ट्रीय

पापुआ न्यू गिनी में जोरदार भूकंप, तीन की मौत

पोर्ट मोरेस्बी, 25 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में जोरदार भूकंप महसूस किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक घर नष्ट हो गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी है. सर्वे के मुताबिक, रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6.22 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई. भूकंप का केंद्र 4.139 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 143.159 डिग्री पूर्वी देशांतर पर और सतह से 40.2 किमी की गहराई पर स्थित था। भूकंप से पूर्वी सेपिक, अंबुंती और वेवाक प्रांत समेत देश के कई इलाके प्रभावित हुए।

Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।