बिहारराज्यशिक्षा

भागलपुर – मेघावी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद है भागलपुर की कॅरियर प्वाइंट, संस्थान के द्वारा “सीपी स्टार” एप्टीटयूड टेस्ट 22 सितम्बर से होगा आरम्भ

बिहार का भागलपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है. इसी भागलपुर में शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर पॉइंट एक जाना माना नाम है. छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक आवश्यकताओं के अनुसार कई सकारात्मक प्रयोगों के द्वारा संस्थान की राह आसान की है.

गौरतलब है कि भागलपुर की कॅरियर प्वाइंट 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सीपी स्टार 2019 (Career Point Scholastic Test for Analysis and Reward)  की परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष करती है. इस वर्ष भी इस आयोजन के तहत बच्चे 25 हजार रुपए तक की पुरस्कार राशि तो जीत ही सकते हैं साथ हीं स्कॉलरशिप में 90 हजार रुपए तक का डिस्काउंट वाउचर जीत सकते हैं.

डाॅ. मधुरेन्द्र कुमार जो कॅरियर प्वाइंट भागलपुर के निदेशक हैं उन्होंने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर में कॅरियर प्वाइंट 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए 22 सितम्बर, 13 अक्टूबर एवं 10 नवम्बर को “सीपी स्टार” एप्टीटयूड टेस्ट का आयोजन करेगा. उन्होंने बताया कि इससे इस क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. इसके लिए संस्थान के द्वारा सीपी स्टार स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सीपी टेस्ट परीक्षा पिछ्ले 7 सालों से आयोजित है जिसमे अब तक 9.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है। सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट में दो राउंड की परीक्षा होगी। पहले राउंड की परीक्षा एक घंटे की होगी और दूसरे राउंड की 2.5 घंटे की होगी।

परीक्षा का प्रारूप –

प्रथम राउंड

8वीं से 10वीं के लिए – 50 प्रश्न

जिसमे विज्ञान से 24 गणित से 16 एवं मेंटल एबिलिटी से 10 सवाल होंगे,

11वीं एवं 12वीं (गणित) के लिए – 50 प्रश्न

जिसमे भौतिक एवं रसायन विज्ञान से 16-16 एवं गणित से 18 सवाल होंगे,

11वीं एवं 12वीं (जीव विज्ञान) के लिए – 60 प्रश्न

भौतिक एवं रसायन विज्ञान से 16-16 एवं जीव विज्ञान से 28 सवाल पूछे जाएंगे।

इस राउंड में सफल छात्रों को सेकेण्ड राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा. पहले राउंड की परीक्षा 22 सितम्बर, 13 अक्टूबर एवं 10 नवंबर को तथा दूसरे राउंड की परीक्षा 8 दिसंबर को होगी।

भागलपुर की कॅरियर प्वाइंट कई सकारात्मक प्रयोगों के जरिए अपनी राह आसान की है। मेघावी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद है कॅरियर प्वाइंट। विभिन्न सुविधाएँ भी यहाँ उपलब्ध है ताकि दूर-दराज के छात्र भी यहां रहकर शिक्षा हासिल कर सकें और अपने सपनों को उड़ान दें सकें। कॅरियर प्वाइंट के निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार का यह लक्ष्य है कि इस संस्थान को पूर्वी बिहार के आदर्श संस्थान के रूप में जाना जाए।