पटनाबिहारराज्य

पटना पुलिस का अलग अंदाज, इनर व्हील क्लब पटना द्वारा आयोजित हुआ ट्रैफ़िक रूल जागरूकता कार्यक्रम

वाहन जाँच के नाम पर बदनाम हो रही पटना पुलिस आज अलग ही अंदाज में नजर आयी। इनर व्हील क्लब पटना नव्या के द्वारा आयोजित ट्रैफ़िक रूल जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लोगों के बीच जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया।

इनर व्हील क्लब पटना नव्या के द्वारा पटना के एक्जीविशन रोड चौराहा पर ट्रैफ़िक रूल जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

इस कार्यक्रम के तहत बगैर हेलमेट पहने लोगों से कोई जुर्माना नहीं वसूला गया बल्कि उन्हें कम कीमत पर ऑनस्पॉट हेलमेट मुहैया कराया गया। हेलमेट के साथ-साथ सभी बाइक सवार को गुलाब का फूल और ट्रैफ़िक रूल का पम्पलेट भी बाँटा गया।

इस अवसर पर प्रेसीडेंट अंजू महेन्द्र ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है इसकी रक्षा करें।

यह कार्यक्रम डी.एस.पी ट्रैफ़िक वन और चौक पर मौजूद तमाम पुलिस ऑफिसर की मदद से किया गया। वहाँ उपस्थित पुलिस ऑफिसर्स को मोमेन्टो और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। लोगों ने इस कार्य को बहुत सराहा।

इस मौके पर क्लब की प्रेसीडेंट अंजू महेन्द्र, सचिव अमृता मिश्रा, मनीषा मिश्रा, विद्या वर्मा , मधुबाला, सिम्पल भारती और कंचन सिंह मौजूद थीं ।