पटनाबिहारराज्य

बिहार – आप बिहार के बाहर भी शराब पीकर फोटो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं तो खबरदार, पढ़िए इस खबर को

बिहार का अद्भुत शराबबंदी कानून : सोशल मीडिया पर शराब पीते फोटो देख 4 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल, पटना हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

पटना : सोशल मीडिया में कोई तस्वीर कभी भी वायरल हो सकती है और यदि आप बिहार में रह रहे हैं तो किसी भी तस्वीर से आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. ताजा घटनाक्रम में सिर्फ तस्वीर के आधार पर बक्सर पुलिस ने चार लोगों को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि बिहार में पूरी तरह शराबबंदी है इसके बावजूद शराब पीते अक्सर तस्वीरें वायरल होती रहती है. पर सबसे आश्चर्य  सूबे में पूरी तरह से शराबबंदी है, इसके बावजूद आए दिन शराब पीते किसी न किसी की तस्वीर वायरल होते रहती है. हद तो तब हो गई जब बक्सर पुलिस ने व्हाट्सअप पर शराब पीने की तस्वीर देखकर 4 लोगों को गिरफ्तार कर सीधे जेल भेज दिया.

इस प्रकार की कार्रवाई से पटना हाई कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये. पटना हाई कोर्ट ने इस मामले में कहा कि यह मामला प्रथम दृष्टि में शराबबंदी कानून का दरुपयोग लगता है इसलिए क्यों न दोनों पर हर्जाना लगाया जाए ?

न्यायमूर्ति अश्वनी सिंह ने मनोज कुमार सिंह व विनय कुमार की ओर से दायर आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए बक्सर के सम्बंधित थानाध्यक्ष और आइओ को नोटिस जारी करते हुए अपना-अपना जबाब देने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति अश्वनी सिंह ने इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर भी रोक लगाने का आदेश दिया.

याचिकाकर्ता के वकील परिजात सौरभ ने बताया कि महज व्हाट्सएप पर वायरल फ़ोटो के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने यह भी पता नहीं किया की वायरल फोटो कब की है और कहां ली गई है. यह भी नहीं पता करने की कोशिश की गयी कि गिरफ्तार व्यक्ति ने शराब पिया ही है या नहीं. यहाँ तक कि पुलिस ने मेडिकल तक नहीं कराई. इस प्रकार के गैर जिम्मेवारी वाली कार्रवाई से निर्दोष लोगों को  7 दिन जेल में रहना पड़ा.