बिग न्यूज़ – क्या बगैर हेलमेट वाहन चलने वाले आतंकी हैं ?
नए ट्रैफिक कानून आने के बाद जहाँ प्रशासन वहां चेकिंग करने में लगी है वहीँ आम लोगों ने अपने अपने कागजात दुरुस्त करवाने में एड़ी चोटी एक किये हुए हैं. हालाँकि यह नियम पुरे देश में लागु हुआ है पर इसका कुछ ज्यादा ही असर खास क्षेत्रों में देखा जा रहा है.
नए नियम के बाद बिहार की पुलिस जो अपराधियों को पकड़ने में फिस्सड्डी रही है वह बगैर हेलमेट वालो को पकड़ने में अपना पूरा दम ख़म लगा देती है. प्रत्येक चौराहों पर दर्जनों से अधिक प्रशासन के लोग तैनात होकर जाँच करते हैं जिससे भले शहर में कोई मर्डर या डकैती हो जाये पर एक भी बगैर हेलमेट वाला बचने न पाए.
इन सभी चीजों को देखते हुए आम तौर पर पुलिस अपना रौब दिखने में कहीं भी पीछे नहीं रहती है. ताजा घटना राजधानी पटना के व्यस्तम चौराहा एक्जिबिसन रोड चोराहा की है जहाँ पुलिस ने जाँच के नाम पर दादागिरी की सीमा पार कर दी.
सूत्रों के मुताबिक कागजात पूरी रहने के बाद भी पुलिसिया दादागिरी के खिलाफ आज पटना में पब्लिक का गुस्सा फुट गया. लोगों ने जहाँ पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया वही पुलिस ने लाठी चार्ज किया. हंगामे के दौरान आसपास के सभी सड़कें जाम हो गयी. लोगों का कहना था कि पुलिस लोगों को ऐसे पकडती है और व्यवहार करती है कि वो आम नागरिक नहीं बल्कि कोई आतंकवादी हैं.
काफी देर तक हंगामा होता रहा. बाद अन्य थानों से भी फ़ोर्स बुलाये गए. सवाल यह है कि आखिर हेलमेट जाँच के लिए इतनी बढ़ी प्रशासन की फ़ौज उतारकर सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है.
एक बात समझ नही आता है
ड्राइविंग लाइसेंस तक समझ मे आता है
पर प्रदूषण बाइक से ज्येदा तो टेम्पू,पुराने कार,कारखाने से तो बाइक वाले को काहे तंग करते है समझ नही आता