सिनेमा / टीवी

‘मिर्जापुर-2’ को बायकॉट करने की उठी मांग, अली फजल के ट्वीट पर मचा बवाल

अमेजन प्राइम के सीरीज मिर्जापुर 2 का जिस बेसब्री से फैंस को इंतजार था वो आख‍िर खत्म होने वाला है. सोमवार को मिर्जापुर 2 के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई. ‘मिर्जापुर 2’ अब 23 अक्टूबर 2020 से देखा जा सकता है. उत्तर भारत का भीतरी इलाके में स्थित ‘मिर्जापुर’ के सीजन 1 ने दर्शकों को बंदूक, ड्रग्स और अराजकता की एक अंधेर और जटिल दुनिया में ले गया था. इस वेब सीरीज की वापसी का इंतजार दर्शकों को काफी दिनों से था, जो अब खत्म हो चुका है. इसी बीच ट्विटर पर कुछ लोग लगातार ‘मिर्जापुर 2 का बहिष्कार करने की मांग उठाते नजर आ रहे हैं. लेक‍िन इस अनाउंसमेंट के दूसरे दिन ही मिर्जापुर 2 को बॉयकॉट करने की मांग भी अचानक उठने लगी. भला जिस सीरीज को देखने की ललक पिछले दो साल से थी, उसके लिए अचानक इतनी नफरत कैसे.

तो जवाब है सीरीज के एक्टर अली फजल का एक पुराना ट्वीट. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गुड्डू भैया यानि अली फजलने सीएए  के विरोधियों के समर्थन में ट्वीट किया था. पिछले साल CAA प्रोटेस्ट के समय अली फजल ने अपने शो मिर्जापुर का एक डायलॉग तंज के तौर पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- ‘शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है.’. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘याद रखें- अगला कदम ये साबित करना नहीं क‍ि ये एक शांतिपूर्ण आंदोलन था बल्क‍ि इसकी जांच करना और असली घुसपैठ‍ियों से पर्दा उठाना जो बाहर से इस आंदोलन में घुसे और हिंसा की.’.

एक यूजर ने लिखा कि ‘मिर्जापुर 2’ में गुड्डू बेहतरीन लग रहा है और हमें भी ‘मिर्जापुर 2’ को बॉयकॉट करके अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना है. हेटर्स उनपर निशाना साधते हुए शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने शो को बॉयकॉट करने के लिए एक और रीजन दिया है कि मिर्जापुर 2 के एग्जीक्यूट‍िव प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं. देखना दिलचस्प होगा कि शो पर इस बॉयकॉट ट्रेंड का क‍ितना असर पड़ता है.