ख़बरराज्य

गंगा के जलस्तर को देखते हुए तैयार किए जा रहे हैं छठ घाट

पटना। पटना नगर निगम द्वारा छठ की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। एक तरफ जहां तालाबों की सफ ाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है वहीं दूसरी तरफ गंगा के बढ़ते घटते जलस्तर को देखते हुए अनुकूल घाट निर्माण, समतलीकरण एवं अप्रोच रोड निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।

दीघा एवं 83 नंबर घाट पर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार घाट को समतल करने एवं जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है । मोटर द्वारा अप्रोच पथ के आस पास आने वाले जल को निकाला जा रहा है। जिसके बाद मिट्टी भराई का काम सुचारू रूप से किया जाएगा। गंगा का जलस्तर बढऩे पर यहां कुछ जगह पर थोड़ा पानी इक_ा हो गया था जिसे मोटर द्वारा निकालकर पटना नगर निगम द्वारा समतलीकरण किया जा रहा है।

कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी भी की जा रही है। छठ के लिए पटना नगर निगम क्षेत्र में स्थित तालाब एवं गंगा घाटों का निरीक्षण लगातार नगर आयुक्त द्वारा किया जा रहा है बीते दिनों जहां मानिकचंद तालाब, कच्ची तालाब एवं गर्दनीबाग तलाब की व्यवस्था का नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। वही मंगलवार की देर रात भी नगर निगम के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न घाटों का भ्रमण किया गया। इस दौरान घाटों एवं तालाब पर एप्रोच रोड की सफाई और सुचारु रुप से लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने का नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया।