सिनेमा / टीवी

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ‘मस्तानी’ पर रिलीज हुई नारी सम्मान पर बनी फिल्म ‘चूहिया’

अवार्ड विनिंग फ़िल्म जिहाद, बैंडिट शकुंतला फेम निर्देशक हैदर काजमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चूहिया’ का इंतजार खत्म हुआ। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ‘मस्तानी’ पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हों चुका है। इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रेस्पॉन्स मिला है। फिल्म नारी सम्मान और  भारत में शिक्षा प्रणाली, जाति व्यवस्था और लैंगिक असमानता को लेकर है। फिल्म की मुख्य भूमिका हैदर काजमी और अनुपमा प्रकाश नजर या रही हैं, जिनके अभिनय को खूब सराहा जा रहा रहा है।

क्राइम रोमांस जोनर की फिल्म ‘चूहिया’ की शूटिंग जहानाबाद के काको में हुई है।  इस फिल्म में फ़िल्म में 40 % बिहार के ही कलाकार हैं और इसकी शूटिंग जहानाबाद जिले के काको में हुआ है।  चुहिया एक चुलबुली लड़की की कहानी है, जो “पाली” नामक एक छोटे से गाँव में एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रही होती है। लेकिन उस पर उसके ही गाँव के “उच्च जाति के लड़कों” की नजर पडती है और उसे अपने यौन उत्कंठा को पूरा करने के लिए किडनैप करता है। उसके बाद फिल्म की जर्नी बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी और उसके लिए आप इस लिंक पर जाएं – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hymedigitalllp.mastani

फिल्म का एक मैसेज दर्शकों को बेहद पसंद या रहा है, -‘अब भी सम्हल जा.. मत कर नारी का अपमान। लोक-संस्कृति‍ समृद्ध इसी से है नादान II कुलदेवी, कुल की रक्षक, कुल गौरव है I बहन-बहू-माता-बेटी यही सौरव है I’  आपको बता दें कि फिल्म ‘चूहिया’ में अनुपमा प्रकाश और हैदर काजमी के साथ अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी, अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं। निर्माता अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं। सह – निर्माता प्रीति राव कृष्‍णा हैं। डायलॉग मनोज पांडेय का है। फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का हैं।  पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।