कोवाक्सिन के मानव परीक्षण के फेज-1 का पहला हिस्सा हुआ पूरा -डॉ. सविता वर्मा
महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक 13.85 लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच देश में कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन का ह्यूमन ट्रायल जारी है और पहला फेज पूरा हो गया है। पहले फेज में कोवाक्सिन की टेस्टिंग के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक वैक्सीन परीक्षण टीम की प्रमुख जांचकर्ता डॉ. सविता वर्मा ने बताया, “हरियाणा के रोहतक स्थित मेडिकल साइंसेज पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (पीजीआई) में शनिवार को कोवाक्सिन के मानव परीक्षण के फेज-1 का पहला हिस्सा पूरा हो गया।” एएनआी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण के दूसरे भाग में 6 लोगों को टिका लगाया गया है।”
उन्होंने कहा, “टीका परीक्षण (कोवाक्सिन) के फेज-1 का पहला भाग पूरा हो गया है।