राज्यराष्ट्रीयविविध

कोविड से मृत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग

औरंगाबाद। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कमल किशोर ने राज्य में कोरोना से मृत पत्रकारों के आश्रितों को कम से कम 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग राज्य सरकार से की है ।

किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज भेजे पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के इस संकटपूर्ण दौर में पत्रकार तथा मुफस्सिल स्तर पर कार्य कर रहे संवाददाता फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं और इस दौरान कोरोना से संक्रमित होकर अब तक गया, वैशाली, भागलपुर , नवादा, भोजपुर जिलों समेत राज्य भर में आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों की मृत्यु हो चुकी है । उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत पत्रकारों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से विशेष सहायता का प्रावधान शीघ्र किया जाना चाहिए ।

किशोर ने कहा कि समाज में पत्रकारों के योगदान एवं कार्य को देखते हुए उनके लिए इस तरह की विशेष सहायता का प्रबंध किया जाना निहायत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रसार भारती ने भी देश के विभिन्न हिस्सों में कार्य कर रहे अपने संवाददाताओं के लिए कोविड संक्रमित होकर मृत होने की स्थिति में उनके आश्रितों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान कर दिया है लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत पत्रकारों के लिए इस तरह की कोई योजना की घोषणा नहीं की है । पत्र में मुख्यमंत्री से आशा व्यक्त की गई है कि वे इस दिशा में शीघ्र ही कोई अपेक्षित निर्णय लेकर घोषणा करेंगे ।