ख़बरपटनाबिहारराज्य

डीएम ने की योजनाओं की समीक्षा

पटना । डीएम पटना डा चन्द्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डीएम डा सिंह मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफ ल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्धता एवं तत्परता प्रदर्शित करनी पड़ेगी। इस बैठक में डीएम डॉ सिंह द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। जिला योजना पदाधिकारी ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

डीएम द्वारा योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, दोनों कार्यकारी एजेंसियों , स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल 1 एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल 2 का प्रगति प्रतिवेदन एवं योजनाओं की पूर्णता की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना लोकसभा के अंतर्गत प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की संख्या 1581 है। इसमें 1341 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है जो प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की संख्या का 85 प्रतिशत है।

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना राज्यसभा के अंतर्गत प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की संख्या 1784 है। इसमें 1402 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है जो प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की संख्या का 79 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की संख्या 7451 है। इसमें 6497 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है जो प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की संख्या का 87 प्रतिशत है।

डीएम डॉ सिंह ने उप विकास आयुक्त को अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने एवं शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार आवंटन की अधियाचना कर लें। भूमि उपलब्धता के लिए अंचलाधिकारी से समन्वय करें। डीएम ने कार्यपालक अभियंताओं को योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति सक्रिय रहने का निदेश दिया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुलतानिया, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्वेता। पटना