ख़बरपटनाबिहारराज्य

पटना नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान के तहत हटाए गए अतिक्रमण

पटना। आयुक्त कुमार रवि के निदेश पर छठे दिन भी पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। अभियान पर आयुक्त की लगातार नजर है एवं उनके द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल एवं पाटलिपुत्रा अंचल क्षेत्र में दो टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।

पाटलिपुत्रा अंचल में आशियाना मोड़ से पासपोर्ट ऑफि स होते हुए मौर्या पथ तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 25 अवैध होर्डिंग पोस्टर, बैनर, चार हाईवा, दो टीपर बालू, एक गुमटी, एक गैस चुल्हा एवं चार सेट रैम्प, आठ बॉण्ड्रीवाल तोड़कर हटाया गया तथा 85 हजार रुपये दण्ड वसूली की गई है। सोमवार को फ ॉलोअप टीम द्वारा 4 हजार रुपये दण्ड वसूली की गई तथा एक चार चक्का ठेला, एक तीन चक्का ठेला एवं बोर्ड जप्त किया गया।

पाटलिपुत्र अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 3 लाख 61 हजार100 रुपये का दण्ड वसूला गया। वहीं कंकड़बाग अंचल में पाटलिपुत्रा खेल परिसर से अमित पार्क तक चलाए गए अतिक्रमण अभियान में 40 झोपडिय़ां, आठ ठेला, तीन गुमटी, चौदह बांस बल्ला तथा एक हाईवा को हटाया गया।

कंकड़बाग अंचल में अब तक 7 हजार रुपए दंड वसूले गए। साथ ही दो फ ॉलोअप टीम भी सक्रिय रहेगी एवं पुन: अतिक्रमण की किसी भी घटना से दृढ़ता से निपटेगी। नगर निगम, ट्रैफि क पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि.व्यवस्था, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं। आयुक्त श्री रवि के निदेश पर डीएम डॉ सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है।