विविधसम्पादकीय

आगरा में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जी के सी) का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया

कल 1 फरवरी को ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जी के सी) की आगरा ईकाई द्वारा जी के सी का प्रथम स्थापना वर्षगांठ मनाया गया तथा साथ ही जी के सी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन जी का जन्मदिन भी इसी दिन होने के कारण पूरे उत्साह से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मध्यान्ह पूर्व वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया तथा पुनः रात्रि में लगभग 100 से ज्यादा गरीब और जरूरतमंद लोगों को इस कंपकंपाती ठंड में कुछ राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया जो संगठन के अनेक उद्देश्यों में से “हरित क्रांति” तथा “सर्वजन हिताय” के उद्देश्य की तरफ एक छोटा सा कदम था।

इस कार्यक्रम में संगठन के अगम श्रीवास्तव, प्यारी श्रीवास्तव, नेहरा श्रीवास्तव, रैना श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, शुभम् सक्सेना, अंकित सक्सेना एंव अन्य चित्रांश समाज के लोगों ने भाग लिया।

आगरा ईकाई के अध्यक्ष अगम श्रीवास्तव ने बतलाया कि जी के सी के तत्वावधान में इस पूरे सप्ताह में जनकल्याण से संबंधित इस प्रकार के अन्य और भी कार्यक्रम जैसे गरीब बस्तियों में फल, भोजन एंव मास्क वितरण आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।