राष्ट्रीय स्तर पर इंदिरा आईवीएफ ने 25 अवार्ड प्राप्त किए
इंदिरा आईवीएफ़ पटना को सबसे अधिक 4 अवार्ड मिला
पटना। निःसंतानता भारत और विश्वभर में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभर रही है, लेकिन इसके उपचार संबंधी समस्याओं का समाधान अब संभव हो चुका है। भारत में निःसंतान दम्पतियों में उपचार के प्रति जागरूकता की कमी है। इस दिशा में इंदिरा आईवीएफ ने व्यापक स्तर पर काम किया है। उच्च सफलता दर, अनुभवी टीम और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार उपचार सुविधाएं प्रदान करने के कारण इंदिरा आईवीएफ ग्रुप को विभिन्न श्रेणियों में 25 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।
इंदिरा आईवीएफ ग्रुप के एमडी डॉ. नितिज मुर्डिया ने जानकारी दी कि नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर इंदिरा आईवीएफ ग्रुप ने निःसंतान दम्पतियों के भरोसे को जीतने में सफलता हासिल की और 25 अवार्ड प्राप्त किए। उचित उपचार प्रक्रिया का चुनाव, अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग, अनुभवी टीम और टियर 2 शहरों में उपचार सुविधाओं की उपलब्धता से मरीजों को उपचार में अधिक सुविधा हुई है और आईवीएफ की सफलता दर बढ़ी है। इस ग्रुप से अब तक 145,000 से अधिक दम्पतियों को लाभ मिल चुका है। इंदिरा आईवीएफ़ ग्रुप के सीइओ डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ़ पटना को सबसे अधिक चार अवार्ड से सम्मानित किया गया। इंदिरा आईवीएफ़ पटना को पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ इंटीग्रेटेड आईवीएफ टीम का अवार्ड भी प्राप्त हुआ है, और डॉ. दयानिधि को राष्ट्रीय स्तर पर हॉल ऑफ़ फेम एम्ब्रियोलॉजिस्ट से सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ डॉ. अनूजा सिंह को पूर्वी भारत में उदीयमान आईवीएफ़ स्पेशलिस्ट और पटना सेंटर के डॉ. राकेश कुमार को पूर्वी भारत के उदीयमान भ्रूण वैज्ञानिक के रूप में भी नवाज़ा गया।
इंदिरा आईवीएफ पटना हेड डॉ. दयानिधी शर्मा ने बताया कि इंदिरा आईवीएफ को आईवीएफ/फर्टिलिटी चैन ऑफ दी ईयर, एक्सीलेंस इन फाइनेंस फॉर फर्टिलिटी / आईवीएफ ट्रीटमेंट, एक्सीलेंस इन डिजिटल इनोवेशन, एक्सीलेंस इन कस्टमर केयर एंड सपोर्ट (आईवीएफ/ फर्टिलिटी यूनिट्स) में नेशनल अवार्ड तथा फर्टिलिटी चैम्पियन ऑफ दी ईयर विशिष्ट व्यक्तित्व कैटेगरी में इंदिरा आईवीएफ पुणे के सेंटर हेड डॉ. अमोल लुंकड़ को साल के फर्टिलिटी चैंपियन से सम्मानित किया गया। इंदिरा आईवीएफ के क्लिनिकल और लैब ऑपरेशंस के प्रमुख डॉ. विपिन चंद्रा ने कहा कि ग्रुप देश-विदेश में 130 से अधिक नवीनतम हॉस्पिटल चला रहा है, जहां 250 से अधिक चिकित्सक, 150 से अधिक भ्रूण वैज्ञानिक और 2700 से अधिक कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। ‘निःसंतानता भारत छोड़ो’ अभियान के तहत, देश में जागरूकता शिविरों का सबसे बड़ा आयोजन इंदिरा आईवीएफ द्वारा किया जा रहा है। डॉ अनुजा सिंह ने बताया कि ग्रुप के बिहार में 8 सेंटर संचालित हैं जहां से उपचार प्राप्त करके अभी तक 13000 से अधिक दम्पती लाभान्वित हो चुके हैं। इस अवसर पर यहां पर केक भी काटा गया, इस दौरान डॉ. सुनिता कुमारी, डॉ. रीना रानी, डॉ. मोक्षा जैन, डॉ पूजा सिंह, डॉ. भूमिजा, डॉ. अनूजा मिश्रा, डॉ. पूजा सहित पटना सेंटर की पूरी टीम उपस्थित रही।