पटना- जिलाधिकारी ने किया शहर के रेस्टोरेंट एवं दुकानों का निरीक्षण
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को शहर के कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा मानक संचालन प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
लॉक डाउन की अवधि में मानक संचालन प्रोटोकॉल के तहत दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क /सैनिटाइजर का प्रयोग करने संबंधी आवश्यक एहतियाती उपायों को लागू किया जाना है।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने एग्जीबिशन रोड स्थित डोमिनोस रेस्टोरेंट तथा बेली रोड तारामंडल स्थित आदित्य विजन सहित कई दुकानों का निरीक्षण किया।
एग्जीबिशन रोड के डोमिनोज रेस्टोरेंट के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य निरीक्षक की जांच के उपरांत रेस्टोरेंट्स द्वारा होम डिलीवरी की अनुमति दी जा रही है।
इस संबंध में ध्यातव्य है कि डिलीवरी ब्वॉय का समुचित सैनिटाइजेशन हो , रेस्टोरेंट का नियमित एवं अच्छे तरीके से साफ सफाई हो , वहां काम करने वाले कर्मियों में से किसी को भी सर्दी ,खांसी एवं बुखार की शिकायत नहीं हो ।
इसके अतिरिक्त, दुकानों में कर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन, मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग, दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन आदि की समुचित व्यवस्था रहे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने बेली रोड स्थित आदित्य विजन एवं कई अन्य दुकानों का निरीक्षण किया। रेस्टोरेंट एवं दुकानों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन पाया गया।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव को रोकने हेतु दुकानों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री तनय सुल्तानिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।