ख़बरराष्ट्रीय

अंडमान निकोबार को मिली submarine optical fibre cable कनेक्टिविटी, पीएम मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन

दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. अंडमान निकोबार द्वीप समूह के सभी द्वीपों में बेहतर संपर्क सुविधा समेत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम जारी है. आने वाले समय में अंडमान निकोबार बंदरगाह से जुड़ी गतिविधियों के विकास के केंद्र के रूप में विकसित होने वाला है.

इसका उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज अंडमान को जो सुविधा मिली है, उसका बहुत बड़ा लाभ वहां जाने वाले टूरिस्टों को भी मिलेगा. बेहतर नेट कनेक्टिविटी आज किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सबसे पहली प्राथमिकता हो गई है.  इस ऑप्टिकल फाइबर केबल के बिछाए जाने के बाद अब पूरा अंडमान निकोबार द्वीप समूह भी तेज रफ्तार इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ गया.

पीएमओ की प्रेस विज्ञिप्ति के अनुसार- बेहतर कनेक्टिविटी से ई-गवर्नेंस सेवाओं जैसे टेलीमेडिसिन और टेली-एजुकेशन की सुपुर्दगी में भी मदद मिलेगी, ई-कॉमर्स में अवसरों से छोटे उद्यमों को फायदा होगा, जबकि शिक्षण संस्थान ई-लर्निंग और नॉलेज शेयरिंग के लिए बैंडविड्थ की बढ़ी उपलब्धता का उपयोग करेंगे. चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के बीच समुद्र में 2313 किलोमीटर अंडर वॉटर केबल बिछाई गई है जिसका खर्च 1224 करोड़ रुपये आया है. इस ऑप्टिकल फाइबर केबल के बिछने के बाद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 7 आइलैंड बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ जुड़ गए हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों का लाभ समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति ही नहीं, बल्कि देश के आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति को भी मिलना चाहिए. जिस अंडमान निकोबार द्वीप समुह ने भारत की आज़ादी के आंदोलन को ताकत दी उसकी आत्मनिर्भर भारत के लिए, नए भारत की रक्षा-सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी व्यापक भूमिका है.