ख़बर

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि “कोरोना दूत बनकर करें समाज का बदलाव”, सीएससी भीएलई से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रविशंकर प्रसाद ने किया संवाद

गुरूवार को संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस लाॅकडाउन के दौरान सीएससी वीएलई के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उन्होने पटना जिला के करीब एक सौ भीएलई से संवाद कायम किया।

श्री प्रसाद ने भीएलइ के द्वारा चलाये जा रहे कार्यों समेत ग्रामीण ई स्टोर के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार आम जनों तक सुविधा पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पूरे विश्व में महामारी फैली हुई है। हमारी सरकार ने लाॅकडाउन करके इस पर बहुत हद तक काबू में किया है।

उन्होने सीएससी सेन्टर द्वारा दी जा रही सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस लाॅडाउन में जो परेशानियाँ उठी हैं उस दुर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने सीएससी के भीएलई से इस महामारी से निपटने के लिए कोरोना दुत बनने का आग्रह किया।

श्री प्रसाद ने बिहार सीएससी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे भीएलई लोगों ने 14 हजार टेलीमेडिसिन किया गया। डीजीपेय में लाखों का टर्न ओवर किया है। इसके माध्यम से लोगों को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीएससी के द्वारा कई क्षेत्रों में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया है और हमारी सलाह है कि इस प्रकार के कार्यों को जारी रखें और समाज में बदलाव के दूत बनें।

श्री प्रसाद ने कहा की इस चुनौती को अवसर बनाये और सीएससी बदलाव में अहम भूमिका निभाए।

श्री प्रसाद ने आज विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से फतुहा प्रखंड के जेटुली से गोविन्द यादव, रूकनपुरा से ओंकार, अलावलपुर दीपक, मानसिंहपुर से धर्मेन्द्र एवं बख्तियारपुर मुख्यालय से अभिषेक के साथ संवाद कायम किया। ये सभी भीएलई अपने-अपने क्षेत्र से भारत नेट के माध्यम से विडियो कांफ्रेंसिंग में जुड़े हुए थें।

इसके अलावे श्री प्रसाद ने पटना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के करीब एक सौ भीएलई के साथ संवाद किया।

श्री प्रसाद के संवाद के पूर्व सीएससी के सीईओ डा० दिनेश त्यागी, वाई-फाई चौपाल के सीओओ अभिषेक सिंह, वरीय अधिकारी कुमार पुष्पेन्द्र, बिहार सीएससी प्रमुख संतोष तिवारी ने भी विडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित भीएलई से संवाद कायम किया।

विडियो कांफ्रेंसिंग में बिहार सीएससी के राज्य योजना प्रबंधक मुदित मणि, वाई-फाई चौपाल के टीम के राज्य प्रबंधक विशाल रंजन, पटना जिला के प्रबंधक तनवीर अहमद खान, गौरव गुंजन के अलावे संचार विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थें।