बिहारमधुबनीराज्य

मधुबनी- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यात्रियों को नशा खिलाकर लूटने वाले गिरोह का किया उद्भेदन

मधुबनी: पुलिस ने बाहर के राज्यों से आने वाले यात्रियों को नशा खिलाकर लूटने वाले एक बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है .पुलिस की एसआईटी टीम ने मुजफ्फरपुर से नशा खुरानी गिरोह के चार अपराधियों की गिरफ्तारी की है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने प्रेस वार्ता में दी. मधुबनी एसपी ने बताया कि 11 फरवरी को बिठुहर गांव थाना हरलाखी के सुरेश राय दिल्ली से स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से उतरकर मधुबनी स्टेशन से अपने घर जाने के लिए निकले थे, पर घर नहीं पहुंच सके. इस संदर्भ में सुरेश राय के परिजनों ने 15 फरवरी को नगर थाना में सुरेश राय के गुम हो जाने का मामला दर्ज कराया था. 17 जनवरी को सुरेश राय का नगर थाना क्षेत्र के पोखरौनी गांव के एक तालाब में शव मिला था. इसी प्रकार 16 फरवरी को भैरवस्थान थाना क्षेत्र में एक अज्ञात लाश मिला था. जिसकी पहचान बाद में भेजा थाना के खरीक गांव के पवन कुमार सिंह की हुई थी. पवन कुमार सिंह 15 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से उतर कर अपने घर जाने के क्रम में नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गए थे. गिरोह के सदस्यों ने लूटपाट कर उनकी हत्या कर उन्हें भैरवस्थान थाना क्षेत्र में फेंक दिया था .इस संबंध में भैरवस्थान थाना क्षेत्र में केस दर्ज हुआ था. एसपी ने बताया कि दोनों कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए एसडीपीओ झंझारपुर आशीष आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

नशाखुरानी गिरोह के उद्बोधन के लिए एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिला के तियर थाना के बरियापुर गांव से मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया. मोहम्मद तैयब के पास से नगर थाना क्षेत्र में नशाखुरानी के शिकार मृतक सुरेश राय का मोबाइल बरामद किया गया. एसआईटी की टीम ने भैरवस्थान थाना क्षेत्र में हुए नशाखुरानी के शिकार पवन कुमार सिंह के मामले में बरियारपुर गाँव के मोहम्मद आजाद को गिरफतार किया. इसके पास से मृतक स्व. सिंह का मोबाइल बरामद हुआ. मोहम्मद आजाद के निशानदेही पर मोहम्मद अकबर को मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां थाना के सरफुद्दीन नगर से गिरफ्तार किया गया एवं चौथे अपराधी मोहम्मद जाहिद को अहियापुर थाना क्षेत्र मुरादपुरदुल्लाह गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके से घटना में प्रयुक्त मारुति ऑल्टो कार बरामद किया गया. इन अभियुक्तों द्वारा दोनों घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों ने जिले में कई अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है. जिसका पता लगाया जा रहा है.

एसआईटी में शामिल अधिकारी होंगे पुरस्कृत-

नशाखुरानी गिरोह के बड़े रैकेट का उद्भेदन करने वाले पुलिस की एसआईटी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त जानकारी एसपी ने प्रेसवार्ता में दी. एसआईटी टीम में एसडीओ झंझारपुर आशीष आनंद, पुलिस निरीक्षक नगर थाना धरम पाल,भैरवस्थान थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, थानाध्यक्ष मधेपुर अजीत कुमार प्रसाद, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ,थानाध्यक्ष सकरी अशोक कुमार, एसआई मनोज कुमार, तकनीकी कोषांग के सिपाही सुरेश कुमार, इंदु कुमारी, मधेपुर थाना के सिपाही केशव कुमार, सुनील कुमार पासवान, भैरवस्थान थाना के सिपाही नितेश कुमार यादव शामिल हैं।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट