ख़बरपटनाबिहारराज्य

नहीं रहे महेश बाबू, पत्रकार मधुप मणि “पिक्कू” को पितृशोक।

नहीं रहे महेश बाबू, पत्रकार मधुप मणि “पिक्कू” को पितृशोक।

पत्रकार सह वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, बिहार पत्रिका और भारत पोस्ट लाइव के मुख्य सम्पादक मधुप मणि “पिक्कू” के पिता महेश प्रसाद का देहावसान शनिवार को हो गया. वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. स्व० प्रसाद 76 वर्ष के थें. स्व० प्रसाद पटना के अशोक नगर स्थित अपने निजी आवास में अंतिम साँस ली. वो अपने क्षेत्र में महेश बाबू के नाम से चर्चित थें।

ईएसआई के सेवा निवृत क्षेत्रीय प्रबंधक सह निरीक्षक महेश प्रसाद कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ सामाजिक सारोकार के कार्यों से भी से भी जुड़े थें. स्व० प्रसाद की अंत्येष्टि पटना के गुलबी घाट पर गयी. उनके बड़े पुत्र मनीष ने उन्हें मुखाग्नि दी.
महेश प्रसाद अपने पीछे तीन पुत्र-पुत्रवधु, तीन पोते और एक पोती छोड़ गए हैं. बड़े पुत्र मनीष मनी का खुद का व्यवसाय है, दूसरे पुत्र मधुप मणि “पिक्कू” कई मीडिया हाउस के साथ-साथ पीटीएन न्यूज़ के संपादक रह चुके हैं. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ-साथ वेब जॉर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त सचिव भी हैं. सबसे छोटे पुत्र मुदित मणि भारत सरकार के अधीनस्थ सीएससी के राज्य प्रबंधक हैं. महेश बाबू की धर्मपत्नी स्व० रेणुका सिन्हा पटना के मिलर हाई स्कूल की प्राचार्या रह चुकी थीं। उनका देहावसान 2014 में ही हो गया था।

स्व० महेश प्रसाद की श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से बिहार विधान सभी में सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, केशव प्रसाद सिन्हा (भा० प्र० से०), सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पी.आर. एजेंसी के प्रमुख और चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर आनंद कौशल, सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी, पत्रकार रोहित नारायण, अमित सिंह, निखिल के डी वर्मा, जदयू कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष और प्रसिद्ध गायक सत्येंद्र कुमार संगीत, समाज सेवी सुजीत यादव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल, भाजयुमो के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रवक्ता आशीष सिन्हा, रवि सिंह, आनंद श्रीवास्तव, अमिताभ, राकेश रौशन, अतुल आनंद सन्नू,  बिहार पत्रिका के पारसनाथ, सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष राकेश यादव, मानस कपूर के अलावे बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ-साथ राजनितिक, सामजिक और पत्रकार जगत के लोग शामिल थें.