ख़बरपटनाबिहारराज्य

दलितों की बस्ती में खाने और जाने से नेता कतराते क्यों हैं – पप्पू यादव

दलितों की बस्ती में खाने और जाने से नेता कतराते क्यों हैं – पप्पू यादव


पप्पू यादव ने इसी क्रम में जागरण से लौटते समय परसा के सिमराही अंतर्गत सुईथा के दलित बस्ती में रुक कर गरीबों और दास परिवार से उनकी समस्याओं को सुना और उनके द्वारा बनाई गई रोटी और सब्जी को ग्रहण किया ।
इन्होंने ने कहा कि गरीब और दलित के बीच नेता जाने से कतराते क्यों है ,क्या यह समाज के अंग नहीं है अगर इन्हें हम प्यार और अपनापन का एहसास कराएं तो इससे देश का बेहतर निर्माण हो सकता है गरीबों का खाना खाने और उनके साथ उठने बैठने से इन्हें हौसला मिलता है और इनको भी आगे समाज में बढ़ने की प्रेरणा मिलता है।
इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू , डॉक्टर रितेश राज, प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ,युवा परिषद के उपाध्यक्ष राजू दानवीर, स्थानीय पूजा समिति के मनोज कुमार, बिट्टू कुमार ,संगीता देवी, गुड़िया कुमारी, संजीव कुमार, तेज प्रताप सिंह ,गौतम कुमार सहित सैंकडो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।