राज्यविविध

बेहतर हालत में है मॉडयूलर टॉयलेट, प्रेमचंद ने कहा टॉयलेट का ताला बंद

पटना। विधान परिषद में रामचंद्र पूर्वे द्वारा राजधानी के मॉडयूलर टॉयलेट की बदतर स्थिति पर पूछे गये सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजधानी के सभी मॉडयूलर टॉयलेट बेहतर कंडीशन में है। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम अंतर्गत पटना नगर निगम अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर सीएसआर के माध्यम से 204 एवं एसबीएमयू योजना के तहत 264 मॉडयूलर टॉयलेट का निर्माण कराया गया है। एसबीएम मद के तहत निर्मित माडयूलर टॉयलेट के संचालन एवं रखरखाव के लिए निविदा के माध्यम से एजेंसी चयन की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं नगर आयुक्त द्वारा ऐसे शौचालयों की साफ सफाई नियमित रुप से करने का निर्देश दिया गया है। नगर विकास मंत्री द्वारा दिए गए जवाब को चुनौती देते हुए सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि जितने भी मॉडयूलर टॉयलेट नगर निगम ने बनवाया है उसमें ताला बंद है। ताला बंद किसने किया है इसकी जानकारी दी जाए। इसका निर्माण किसके लिए करवाया गया है। श्री मिश्रा द्वारा उठाए इस सवाल पर मंत्री बिजेन्द्र यादव, सदस्य संजय ङ्क्षसह सहित अन्य सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप रोड पर यही सब देखते हैं।