ख़बरपटनाबिहार

न्यूज़ फैक्ट के दूसरे वर्षगाँठ पर आर आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन 8 दिसम्बर को

 

भारत पोस्ट लाइव पारस नाथ

छपरा। प्रख्यात अधिवक्ता ज्यूरिस्ट समाज सेवी शिक्षाविद् और 150 साल की गौरवशाली विधिक सेवा की विरासत के अभिन्न अंग राजीव रंजन सहाय के सम्मान में अपने दूसरे वर्षगाँठ पर न्यूज़ फैक्ट ने मेधावी छात्र छात्राओं के लिए आर आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन किया है। कक्षा 5 वीं से स्नातक के छात्र छात्राओं के बीच तीन ग्रुप मे विभाजित इस क्विज़ कांटेस्ट में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।

न्यूज़ फैक्ट के प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि इस क्विज़ कांटेस्ट के ग्रुप ए में कक्षा 5 से 7 तक छात्र छात्रा, ग्रुप बी में कक्षा 8 से 10 तक के छात्र छात्रा और ग्रुप सी में कक्षा 11 से स्नातक के छात्र छात्रा शामिल होंगे। क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन आगामी 8 दिसम्बर को शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दिन के 10 बजे से 12 बजे तक होगी, लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी।

उन्होंने बताया कि क्विज़ कांटेस्ट के संयोजन के लिए न्यूज़ फैक्ट द्वारा शहर के संभ्रांत लोगों की एक उप समिति बनाई गई है जिसके अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. हरेन्द्र सिंह, शिक्षाविद् डॉ. देव कुमार सिंह, समाज सेवी श्रीकांत यादव और समाज सेवी वरुण प्रकाश सदस्य और छपरा इप्टा सचिव अभिजीत कुमार सिंह संयोजक बनाए गए हैं।
एमडी चंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा का संचालन, मूल्यांकन और वीक्षण का कार्य विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। उपसमिति प्रत्येक ग्रुप में सर्वाधिक अंकों के आधार पर एक से दस स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों की सूची न्यूज़ फैक्ट को मुहैया कराएगी और सफल प्रतिभागियों को न्यूज़ फैक्ट के दूसरे वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रम में 27 दिसम्बर को रामकृष्ण मिशन आश्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस क्वीज़ कांटेस्ट से संबद्ध सूचनाएँ newsfact.in और रेडियो मयूर 90.8 एफ एम पर प्रसारित की जाएँगी।