खेल

DC ने CSK को 5 विकेट से, तो RCB ने RR को 7 विकेट से दी मात

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोमांच चरम पर था। इस मैच में एक समय विराट कोहली की आरसीबी हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन टीम के सबसे ‘खतरनाक’ खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने असंभव सी जीत को संभव बनाते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया। आईपीएल के 13वें सीजन का 33वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रहा। उसने राजस्थान रॉयल्स  को 7 विकेट से मात दी। आरसीबी ने 19.4 ओवरों में 179/3 बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली। डिविलियर्स की पारी में 6 छक्के शामिल रहे।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 177 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की तरफ से राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ओपनिंग पर बैटिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने भी तेजतर्रार 41 रन बनाए। राजस्थान ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को पहला झटका 23 के स्कोर पर लगा, जब एरॉन फिंच (14) लौटे। उसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे विकेट लिए 79 रन जोड़े. 102 के स्कोर पर बेंगलुरु को दो झटके लगे। एक तो पडिक्कल (35) आउट हुए और उसके बाद विराट कोहली (43) का विकेट गिरा। इसके बाद एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) ने चुनौती स्वीकार की और गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 19) के साथ धमाकेदार अंदाज में जीत दिलाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 77 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में छठी जीत हासिल की और उसके 12 अंक हो गए। यह उसका 9वां मैच था। उधर, राजस्थान की यह छठी हार रही। बेंगलुरु नेट रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि राजस्थान भी 7वें पायदान पर ही है।

डिविलियर्स ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं। मुझे लगता है कि पिछले मैच में मैंने अपनी जिम्मेदारी उस तरह से नहीं निभाई थी, जिस तरह से निभानी चाहिए थी। लेकिन इस बार मैंने अपना किया। मैंने और विराट ने बात की थी कि हमें कुछ साझेदारियों की जरूरत है। मैं घबराया हुआ था। मैं अन्य खिलाड़ियों की तरह ही दबाव में था। मैं टीम के लिए अच्छा करना चाहता था और टीम के मालिकों को बताना चाहता था कि मैं यहां अच्छी वजह से हूं। साथ ही दोस्तों, परिवार को, खुद को भी।”

आईपीएल 2020 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने नाबाद 101 रन बनाए। आईपीएल करियर में धवन का यह पहला शतक है।

शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फेफ डुप्लेसी (58) और अंबाती रायुडू (45) की पारियों के दम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए। आखिरी के ओवरों में टीम के लिए रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों में 33 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसके चलते सीएसके एक बड़े टोटल तक पहुंच सकी। इसके बाद चेन्नई से मिले 180 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद पांचवें ओवर में 26 रनों के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे भी सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान श्रेयस अय्यर (23) के साथ मिलकर धवन ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप की। टीम को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी, लेकिन क्रीज पर मौजूद अक्षर पटेल ने ओवर में तीन छक्के जड़कर टीम को आसानी के साथ जीत दिला दी।

इस जीत के साथ दिल्ली अब प्वॉइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है। टीम की इस जीत से कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश नजर आए, लेकिन उन्होंने जीत का श्रेय शिखर धवन से ज्यादा अक्षर पटेल को दिया और उनकी जमकर तारीफ की।