सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने किया शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
पटना : शिक्षक दिवस के अवसर पर सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मिस्टर इंडिया शिवम सिंह, सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी के निदेशक सीए विवेक, सीए विनय कुमार एवं कार्यकारी निदेशक एच एस तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सीए विवेक, सीए विनय कुमार सहित संस्थान के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने उनके मार्गदर्शन को अपनी सफलता की नींव बताया। सीए विवेक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाती है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी अनुशासन और कड़ी मेहनत से सफलता की ओर अग्रसर हैं।
वहीं सीए विनय कुमार ने कहा कि एक शिक्षक का सबसे बड़ा पुरस्कार उसके छात्रों की उपलब्धियां हैं ।विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में अकेडमी के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। समारोह का समापन म्यूजिकल इवनिंग के साथ हुआ।
