ख़बरपटनाबिहारराज्य

आयुक्त ने किया परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण

पटना। आयुक्त कुमार रवि ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के प्रथम दिन पहली पाली में परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया।

उन्होंने आदर्श परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर तथा राजकीय बालक प्लस 2 उच्च विद्यालय शास्त्री नगर का निरीक्षण किया एवं परीक्षा संचालन का अवलोकन किया तथा सुगम परीक्षा संचालन के लिए कई निर्देश दिये। केन्द्रों पर गणित की परीक्षा चल रही थी। आयुक्त श्री रवि ने निर्देश दिया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशों के अनुरूप वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का संचालन सभी केंद्रों पर किया जाय।

सभी प्रतिनियुक्त वीक्षकों को प्रशिक्षित तथा ब्रीफिंग कर प्रतिनियुक्त किया जाय। विहित प्रक्रिया का अनुपालन के लिए सभी वरीय पदाधिकारी नियमित निरीक्षण करें। पटना जिला में 71 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा हो रही है। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 71010 है। सुगम तरीके से एवं ससमय परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित करने के ज़िला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था की गई है। मापदण्डों के अनुसार दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षार्थियों की दो स्तरों पर फ्रिस्किंग की गयी है। सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निदेशों का दृढ़ता से अनुपालन किया जा रहा है। परीक्षार्थियों के हित में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर आयुक्त श्री रवि के साथ अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, आयुक्त के सचिव धीरेंद्र कुमार झा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्वेता