होटल एक्विला ने किया मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट ला फ्लेवर का शुभारंभ
पटना : एग्जीबिशन रोड चौराहा स्थित द नेक्सस ग्रुप द्वारा संचालित एक्विला – होटल एंड कन्वेंशंस ने अपने नए मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट ला फ्लेवर का शुभारंभ किया। इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन द नेक्सस ग्रुप के फाउंडर व सीईओ प्रणव कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए द नेक्सस ग्रुप के फाउंडर व सीईओ प्रणव कुमार ने कहा कि इस रेस्टोरेंट के खुलने से लोगों को काफी सुविधाएँ मिल सकेगी और ग्राहक एक अलग स्वाद से रूबरू हो सकेंगे। हमारा एकमात्र लक्ष्य अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट में एक साथ 50 लोगों के बैठ कर खाने की व्यवस्था है तथा हमारे ग्राहक इसे बर्थडे, पार्टी, मीटिंग या अन्य किसी भी फंक्शन के लिए बुक कर सकते हैं। हमलोगों ने खाने के साथ-साथ एक मनमोहक वातावरण की भी व्यवस्था की है ताकि हमारे ग्राहकों का यहाँ बिताया हुआ समय एक यादगार पल बन सके। उन्होंने कहा कि 15 जून 2025 तक ग्राहकों को फूड आइटम्स पर 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट मिलेगी। ग्राहकों को यहाँ पर ऑनलाइन तथा होम डिलीवरी की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। यह एक मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट है जिसमें हमने सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखकर कीमत बहुत ही कम रखा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार के अन्य शहरों में भी हमारे इस रेस्टोरेंट के विस्तार की योजना है। द नेक्सस द्वारा संचालित यह होटल कांफ्रेंस हॉल, मैरेज हॉल, एग्जीक्यूटिव, डीलक्स व प्रीमियम रूम्स, सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित है जिनमें फ्री पार्किंग, कम्प्लीमेंटरी ब्रेकफास्ट, हाई स्पीड वाई – फाई, इलेक्ट्रॉनिक सेफ, मिनी फ्रिज, टेलीफोन, बड़े वार्डोरोब, लगेज रैक, कॉफ़ी टेबल के साथ सोफा, टी – कॉफ़ी मेकर, टीवी मौजूद है। मौके पर रेस्टोरेंट के कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।