द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ईस्टर्न रीजन ने धूमधाम से मनाया अपना दीक्षांत समारोह
कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका अब केवल अनुपालन तक सीमित न रहकर बोर्ड कोपरामर्श देने तक पहुँच गई है : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
पटना, 17 मई 2025 : द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने पटना में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जिसमें लगभग 500 से अधिक युवा सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विशिष्ट अतिथि शहरी विकास एवं आवास मंत्री, बिहार सरकार जिबेश कुमार मिश्रा, विशेष अतिथि पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी एवं अभिनेता एवं गायक रितेश पांडे उपस्थित रहे। नव नियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका अब केवल अनुपालन तक सीमित न रहकर बोर्ड को परामर्श देने तक पहुँच गई है। उन्होंने देशभर में इस प्रतिष्ठित पेशे के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए आईसीएसआई की सराहना की।
वहीं मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने नव नियुक्त कंपनी सेक्रेटरीज से देश के कानूनों का पूर्ण रूप से पालन करने का आह्वान किया और डिजिटल क्रांति से उत्पन्न हो रहे अवसरों को अपनाने की सलाह दी। आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए द आईसीएसआई के प्रेसिडेंट सीएस धनंजय शुक्ला ने नए सदस्यों से अपील की कि वे अवसरों को अपनाएं, साथ ही इस प्रतिष्ठित संस्था और पेशे के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझें, जो आज वैश्विक स्तर पर सुशासन को बढ़ावा देने वाली अग्रणी संस्था के रूप में प्रतिष्ठित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट्स / पोस्ट ग्रेजुएट्स छात्र सीधे कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव कार्यक्रम में पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने आईसीएसआई छात्रों के लिए केंद्रीकृत निःशुल्क ऑनलाइन कक्षाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, अग्निवीर, शहीदों के परिवार और उनके आश्रितों के लिए शुल्क छूट योजना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख क्षेत्र के छात्रों के लिए सीएसईईटी और सीएस एग्जीक्यूटिव कार्यक्रम में विशेष प्रावधानों की जानकारी साझा की। साथ ही, आईसीएसआई द्वारा हाल ही में शुरू की गई प्रमुख पहलों पर भी प्रकाश डाला।
मिथिलेश तिवारी ने नव नियुक्त कंपनी सेक्रेटरीज को बधाई देते हुए उन्हें नैतिकता, उत्कृष्टता और जनसेवा के मूल्यों के साथ अपने पेशेवर यात्रा पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। रितेश पांडे ने आईसीएसआई द्वारा अपने सदस्यों में मूल्यों, नैतिकता और आदर्शों के विकास के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सीएस पवन जी चांडक, वाईस प्रेसिडेंट, द आईसीएसआई, सीएस रुपांजना दे, सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर, द आईसीएसआई, सीएस आशीष मोहन, सेक्रेटरी, द आईसीएसआई, तथा सीएस अनुज सारस्वत, चेयरमैन, ईआईआरसी ऑफ आईसीएसआई भी उपस्थित रहे।